Education news from Samastipur:विद्यापतिनगर : उमवि हेतिमपुर में शनिवार को बाल संसद का चुनाव सम्पन्न हुआ. चुनाव को लेकर हुई विद्यालय बैठक की अध्यक्षता एचएम कुंजन कुमार ने की. इस अवसर पर एचएम ने कहा कि बाल संसद से विद्यालय के शैक्षणिक माहौल सुदृढ़ होगा. उन्होंने कहा कि बच्चे विभिन्न तरह की कठिनाइयों को शिक्षकों के साथ दूर करने में सफल होंगे. बाल संसद के चुनाव में पीएम के रुप में अनुष्का कुमारी, उपप्रधान मंत्री सुमन कुमार, शिक्षा मंत्री मनिता कुमारी, सफाई मंत्री शालू कुमारी को बनाया गया. वहीं बागबानी मंत्री माही कुमारी, संस्कृत व खेल मंत्री दिलखुश कुमारी, पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री रचना कुमारी, स्वास्थ्य मंत्री शिवरानी कुमारी को निर्वाचित घोषित किया गया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक जगदीश राय, रणधीर सिंह, अरुण कुमार, बैद्यनाथ कुमार, कुमारी रजनी, रिंकू कुमारी, माधुरी कुमारी, स्वाति सुमन मौजूद थे.
रोसड़ा निवासी के उच्च शिक्षा निदेशक बनने से खुशी
रोसड़ा : स्थानीय ब्लॉक रोड निवासी डॉ नवीन अग्रवाल के उच्च शिक्षा निदेशक के पद पर नियुक्ति की खबर से रोसड़ावासियों में खुशी है. चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष एवं मारवाड़ी सम्मेलन की रोसड़ा शाखा के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार लखोटिया ने बताया कि नवीन कुमार अग्रवाल ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर गणित विभाग के प्रोफेसर हैं. वर्तमान में ये बिहार सरकार उच्चतर शिक्षा परिषद में शैक्षिक सलाहकार के पद पर प्रति नियुक्त हैं. डॉ (प्रो) अग्रवाल को उच्च शिक्षा निदेशक बनाने संबंधी अधिसूचना शुक्रवार को देर रात शिक्षा विभाग के विशेष सचिव सह निदेशक ( प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी के हस्ताक्षर से जारी हुई है. प्रो अग्रवाल की उपलब्धि पर रोसड़ा चेंबर ऑफ कॉमर्स के विनोद देव, अजय कुमार महतो, रमेश गामी, मारवाड़ी सम्मेलन के महेश कुमार मालू, मानमल गुप्ता, नितेश सर्राफ, मामराज अग्रवाल, राजेश खेमका, मनोज जाजोदिया, डॉ महेश कुमार लखोटिया, मुरारी लाल चौधरी, सुशील अग्रवाल, केशव लखोटिया, मोहन मालू, दीपक गोयल, विकास शर्मा, वरिष्ठ लोक मंच के रामेश्वर पूर्वे, प्रो शिव शंकर सिंह, डॉ गौरी शंकर प्रसाद सिंह आदि ने बधाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है