Samastipur News:विद्यापतिनगर : प्रखंड में बुधवार की शाम मानसून सक्रिय व शबाब पर दिखा. मूसलाधार बारिश से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की सूरत बदल गयी. नली नाले वर्षा के पानी से भर गये. सड़कों पर जगह-जगह जल जमाव से कठिनाइयां उत्पन्न होने लगी. वहीं खेतों में बनी मेड़ के बीच जल भराव से किसानों में हर्ष देखा गया. मूसलाधार बारिश के कारण गुरुवार से धान की रोपाई में तेजी आने की बात कही जा रही है. बताते चलें कि अच्छी बारिश की आस में पखवाड़े से किसान आकाश की ओर टकटकी लगाये थे. सुखद बारिश होते ही अब वे खेतों में धाम की रोपाई के लिए उत्सुक हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है