22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के किसान कर्तव्यनिष्ठ व परिश्रमी : रामनाथ ठाकुर

कल्याण राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि सम्पूर्ण बिहार के किसान कर्तव्यनिष्ठ और परिश्रमी हैं.

पूसा . डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि सम्पूर्ण बिहार के किसान कर्तव्यनिष्ठ और परिश्रमी हैं. छात्र-छात्राएं शिक्षा तो ग्रहण कर लिया है पर इसका उपयोग देश एवं कृषि के हित में करने की जरूरत है. बच्चे दुनिया के तमाम कार्य संपादित कर सकते हैं. इसमें कोई भी रोड मैप की जरूरत नहीं है. समस्तीपुर की सब्जियां दुनिया में धूम मचा रही है. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि मिथिला की परम्परा को देखने एवं समझने के लिए कम से कम दो दिनों का वक्त केंद्रीय कृषि मंत्री को देना चाहिए. दीक्षांत समारोह में शामिल बच्चों के बेहतर भविष्य का शुभकामना दी. सांसद शांभवी ने कहा कि केंद्रीय कृषि विवि के छात्र-छात्राएं काफी ऊर्जावान हैं. चांसलर डा पीएल गौतम ने कहा कि विवि के छात्र-छात्राएं देश ही नहीं वरन संसार के धरोहर हैं. शिक्षकों का सतत बच्चों को तराशने की दिशा में प्रयत्नशील रहने की आवश्यकता है. बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि दीक्षांत समारोह केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के लिए ऐतिहासिक पृष्ठभूमि है. पूसा में पठन-पाठन करने वाले छात्र-छात्राओं को एक सुंदर माहौल मिलता है. मौके पर कुलसचिव डा मृत्युंजय कुमार, निदेशक शिक्षा डा यूएस बेहरा, डीन पीजीसीए डा मयंक राय, डा उषा सिंह, डा आरके झा, डा कुमार राज्यवर्धन सहित कई वैज्ञानिक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel