22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:राष्ट्र का भविष्य शिक्षक की गोद में पलता है : संजय कुमार

शिक्षण पेशे संधारित करने के उपरांत शिक्षकों का दायित्व और अधिक बढ़ जाता है.

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : शिक्षण पेशे संधारित करने के उपरांत शिक्षकों का दायित्व और अधिक बढ़ जाता है. वह सिर्फ एक शिक्षक नहीं रहता बल्कि वर्तमान और भविष्य के निर्माण के लिए उत्तरदायी निर्माता होता है. राष्ट्र का भविष्य शिक्षक की गोद में पलता है. शिक्षक जिस ओर समाज को ले जाना चाहे ले जा सकता है. यह बातें शुक्रवार को प्लस टू हाई स्कूल मोहिउद्दीननगर के सभागार में बीपीएससी से नवचयनित प्रधानाध्यापकों के लिए आयोजित सम्मान सह विदाई समारोह के दौरान माध्यमिक शिक्षक संघ के पटोरी अनुमंडल सचिव सह एचएम संजय कुमार ने कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता एचएम शत्रुघ्न राय ने की. संचालन संयुक्त रूप से शिक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह व ज्ञानेश्वर कुमार ने किया. वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक सावधानीपूर्वक अपने निजी कार्यों के बनिस्पत सार्वजनिक हितों का ध्यान रखें. शिक्षित समाज देश को सुनहरा कल दे सकता है. शिक्षक अपने आदर्शों के लिए जाना जाये और पिछली पीढ़ी के विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों का प्रेरणा स्रोत बने. हमें विदा हो रहे शिक्षक के अनुभवों का लाभ लेना चाहिए. विद्यालय परिवार की ओर से सुमन कुमार, सुनील आनंद, महेश कुमार, अनिल कुमार राय, तौसीफ अहमद एवं राजाराम सहनी को पाग, अंगवस्त्र व पुष्पमाला देकर सम्मानित किया गया. मौके पर डॉ. विजय कुमार, देवेंद्र कुमार सिंह, अरविंद कुमार, एचएम दयानंद कुमार भगत, लालचंद झा, बेलाल अहमद, प्रीति नंदा, पी. पूजा, मधुभावन, धर्मेंद्र कुमार, राहुल कुमार, धीरज कुमार, पवन सिंह, शंभू कुमार सिंह, रुदल कुमार, जय प्रकाश, शिवनारायण मंडल, प्रवीण कुमार चौधरी, संदीप कुमार यादव, डॉ. संजय कुमार राय सुमन, डॉ. अरुण कुमार पंकज मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel