Samastipur News:
शाहपुर पटोरी. थाना क्षेत्र के हसनपुर सूरत टारा मुहल्ला में एक युवती के फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की सूचना मिलते ही पटोरी पुलिस घटना स्थल पर पहुंचीं और मामले की छानबीन मे जुट गई.बुधवार को हुई इस घटना के बाद पूरे मुहल्ला में मातम पसर गया. मिली जानकारी के अनुसार हसनपुर सूरत टारा निवासी राम श्रेष्ठ राय की पुत्री सुनीता कुमारी 24 ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह पुलिस वल के साथ घटना स्थल पहुंचे और मामले की छानबीन मे जुट गए. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट चुकी है.एसपी ने लिया मारपीट व सड़क जाम की घटना का जायजा
सरायरंजन: एसपी अशोक मिश्रा ने बुधवार की शाम सरायरंजन थाना क्षेत्र के नरघोघी गांव में जाकर इंजीनियरिंग के छात्रों एवं ग्रामीणों के बीच मारपीट की घटना एवं उसके बाद की गई सड़क जाम का जायजा लिया. एसपी ने बताया कि मंगलवार की देर शाम इंजीनियरिंग कॉलेज के कुछ छात्रों एवं ग्रामीणों के बीच मारपीट की घटना हो गई थी, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे. सभी घायलों का इलाज चल रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि करीब एक सौ की संख्या में इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र गांव में जाकर मामूली बात को लेकर मारपीट की, लेकिन स्थिति अभी नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि इस घटना में जो भी छात्र दोषी होंगे, उनके विरुद्ध निश्चित रूप से कार्रवाई होगी. घायलों का बयान लिया जा रहा है. वहीं साक्ष्य भी इकट्ठा किया जा रहा है. हमारा प्रयास होगा कि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है