Samastipur News:समस्तीपुर: मुफस्सिल थानाक्षेत्र के कोरबद्धा वार्ड 38 में गुरुवार देर रात एक युवती अपने घर से रहस्यमय तरीके से गायब हो गई. उसके परिजनों ने स्थानीय वार्ड पार्षद सह पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी के पुत्र मुकेश सहनी, उनके वाहन चालक और मोहल्ले के अन्य एक व्यक्ति पर युवती को घर से भगाने का आरोप लगाया. दूसरे दिन शुक्रवार सुबह घटना को लेकर युवती के परिजन और आसपास के लोग आक्रोशित थे. काफी संख्या में लोगों ने पूर्व मंत्री के घर को घेर लिया और जमकर हंगामा किया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पूर्व मंत्री के वाहन चालक की जमकर पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस के एक वाहन का शीशा भी फोड़ दिया.
– दूसरे दिन रहस्यमय तरीके से गायब युवती पहुंची पुलिस थाना
इसके बाद दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने गायब युवती के परिजनों के आरोप पर पूर्व मंत्री के एक वाहन चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में रखा है. इघर, देर शाम हो हंगामे के बीच गायब युवती रहस्यमय तरीके से मुफस्सिल थाना पहुंच गयी. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. घटना के संबंध में गायब युवती के पिता ने बताया कि रात करीब 12 बजे वह अपने दरवाजे पर सो रहे थे. इस दौरान कुछ लोगों की आहट सुनाई दी. फिर दो बजे अचानक उनकी लडकी घर से गायब हो गयी. देर रात तक आसपास काफी खोजबीन किया. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.– घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्त
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घर से गायब होने के बाद युवती ने अपने परिजनों को मोबाइल पर एक वीडियो मैसेज भेजा था. जिसमें पूर्व मंत्री के पुत्र मुकेश, उनके वाहन चालक और मुहल्ले के दो अन्य युवक पर आरोप लगाया था. जिसके बाद युवती के परिजन और आसपास के लोग आक्रोशित हो गए. इघर पूर्व मंत्री के बडे पुत्र सुनील कुमार ने बताया कि घटना के पीछे विरोधियों का षडयंत्र है. उनके पिता के छवि को घूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. जबकि, मामला प्रेम प्रसंग का है. थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. गायब होने बाद युवती स्वंय पुलिस थाना में उपस्थित हुई है. पूछताछ के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है