Samastipur News:मोरवा : हलई पुलिस ने केशो नारायणपुर से एक सप्ताह पूर्व लापता लड़की को बरामद किया गया है. बताया जाता है कि लड़की 13 जून को लापता हो गई थी. पिता के द्वारा लड़की को भगाकर ले जाने के विरोध में एक स्थानीय युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. हलई थानाध्यक्ष राहुल कुमार के अनुसार प्राथमिकी दर्ज करने के बाद लड़की का पता लगाने के लिए छानबीन की जा रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को पटोरी से लड़की को बरामद कर सोमवार को बयान के लिए समस्तीपुर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. थानाध्यक्ष के अनुसार कोर्ट के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. पुलिस की पकड़ में आई महादलित युवती ने पुलिस को बताया कि वह गांव के ही एक दूसरे बिरादरी के युवक के साथ प्रेम करती है. दोनों की मंशा शादी करने की थी. घर वालों को यह सब नागवार गुजर रहा था. घर से निकलने के पहले घर वालों को इस बाबत जानकारी भी हो चुकी थी. फिर भी अंतरजातीय शादी का विरोध करने के उद्देश्य से उसके पिता के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई. पुलिस का कहना है कि अब पूरा मामला कोर्ट के फैसले पर निर्भर करेगा कि आखिर युवती कोर्ट में क्या बयान देती है. कोर्ट का क्या फैसला आता है उसी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है