Samastipur News:रोसड़ा : समर्पित होकर निरंतर कार्य करने से किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति आसानी से की जा सकती है. यह बात सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा के प्रधानाचार्य रामचंद्र मंडल ने विद्यालय सभागार में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में अध्यक्षता करते हुए कही. मीडिया प्रभारी विजयव्रत कंठ ने मंच संचालन करते हुए भारत के भावी कर्णधारों मन में करो विचार, बड़ा लक्ष्य हासिल करने को रहो सदा तैयार, शीर्षक काव्यपाठ से छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व छात्र सौरभ कुमार को नीट परीक्षा में बेहतरीन सफलता हासिल करने के लिए माता रीना कुमारी, पिता मनोज कुमार व सीबीएसई दशम की परीक्षा में शानदार मेधा प्रदर्शन के लिए छात्र ऋतिक रोशन, अभिभावक नीतिश कुमार, अंशराज व छात्रा अदिति के पिता अमित कुमार को भी सम्मानित किया गया. सफल छात्रों और अभिभावकों ने हाल की इन उपलब्धियों के लिए विद्यालय परिवार को श्रेय देते हुए श्रेष्ठ मार्गदर्शन के लिए आचार्यों के प्रति आभार प्रकट किया. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए परीक्षा प्रमुख रविचंद्र गौर ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दिया. समापन आचार्य रामशंकर झा ने शांति मंत्र के साथ किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है