27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur : इच्छाशक्ति व दृढ़ संकल्प हो तो मंजिल आसान बन जाती है : बीइओ

अगर आपके मन में इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प हो तो हर मंजिल आसान बन जाती है.

वारिसनगर . अगर आपके मन में इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प हो तो हर मंजिल आसान बन जाती है. यह बात प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दुर्गेश कुमार झा ने कही. मौका था प्रखंड मुख्यालय स्थित नर्सरी मैदान में आयोजित प्रखंड स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह का. अध्यक्षता पूर्व बीआरपी जाकी अहमद ने की. संचालन शारीरिक शिक्षक संजय कुमार झा ने किया. बीइओ श्री झा ने चयनित छात्र -छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि अपने पारंगत खेल में निपुणता व निखार लायें. ताकि जिला से चयन होकर आप प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर सके. इन्होंने कहा कि अगर प्रदेश के लिये आपका चयन हो जाता है तो सरकार की ओर से आपको पढ़ने-लिखने से लेकर खेल तक की सारी जवाबदेही सरकार वहन करेगी. लेखापाल अनीश कुमार ने बताया कि प्रखंड स्तरीय इस खेल कूद प्रतियोगिता के विभिन्न विधा में अंडर 14 व अंडर 16 वर्ग से कुल 58 छात्र-छात्राओं का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिये किया गया है. जल्द ही जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है. आगे कहा कि प्रखंड से 58 बच्चों का चयन किया गया है. इसमें कबड्डी से 36, एकल विधा से 15 व फुटबॉल से 7 प्रतिभागियों का चयन किया गया है. मौके पर मुकेश कुमार, सरोज पांडेय सहित चयनित विद्यालयों के शिक्षक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel