Samastipur News:मोरवा : एनडीए की सरकार ने बिहार में विकास की इतिहास लिख दिया है. हर वर्ग के लोगों को लाभ मिला है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ा कर सरकार ने गरीबों को बड़ी राहत दी है. यह बातें कहीं पूर्व विधायक विद्यासागर सिंह निषाद ने. शनिवार को आरके मेमोरियल स्कूल हुसेनीपुर कौआ चौक के प्रांगण में आयोजित पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि गांव से लेकर शहर तक उम्मीद से ज्यादा विकास हुआ है. लगातार विकास को लेकर सरकार के द्वारा रोड मैप तैयार किया जा रहा है. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व विधायक के द्वारा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया कि बूथ स्तरीय कमेटी को मजबूती प्रदान की जाए और युवाओं को अधिक से अधिक इसमें जोड़ा जाए. ताकि बूथों तक पहुंचने में किसी को कोई दिक्कत ना हो. संचालन जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सर्वेन्दू कुमार शरण ने किया. कार्यक्रम में शामिल श्याम सुंदर त्यागी, प्रशांत कुमार, पंकज कुमार, संजीत कुमार, समरेश कुमार, भरत कुमार आदि ने सुझाव दिये. मौके पर रविंद्र सिंह, वीरेंद्र राय, रामउद्देश राय, अमरजीत राय, प्रमोद महतो, प्रमोद महतो, संजय सहनी, राकेश कुमार, रौशन थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है