25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bank robbery in Samastipur:बैंक लूटेरों की खंगाली जा रही कुंडली, पेशेवर बदमाशों पर टिकी पुलिस की नजर

नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर मोहल्ला में संचालित बैंक आफ महाराष्ट्रा में बुधवार को दिनदहाड़े पंद्रह लाख नकद और पांच करोड़ के स्वर्ण आभूषण डकैती करने वाले अपराधियों ने पुलिस के होश उड़ा दिया.

Bank robbery in Samastipur:समस्तीपुर: नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर मोहल्ला में संचालित बैंक आफ महाराष्ट्रा में बुधवार को दिनदहाड़े पंद्रह लाख नकद और पांच करोड़ के स्वर्ण आभूषण डकैती करने वाले अपराधियों ने पुलिस के होश उड़ा दिया. घटना के बाद पुलिस बैकफुट पर आ गई. जांच में जुटे अधिकारियों के पास सीसीटीवी फुटेज व बैंक कर्मचारियों पर शक के अलावा कुछ नजर नहीं आ रहा है. घटना के बाद पुलिस ने शहर में घेराबंदी कर चेकिंग शुरु कर दी, लेकिन अपराधी हाथ नहीं आए. घटना की सूचना पर पहुंची दरभंगा प्रक्षेत्र के डीआइजी स्वप्न गौतम मेश्राम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए हैं. इधर, घटना को लेकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं. शहर के भीड़ भड़े इलाके में दिनदहाड़े डकैती की घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने यह साबित कर दिया कि यहां गश्त सहित सुरक्षा के सभी इंतजाम फेल है. घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार हर दिन के तरह बुधवार सुबह साढे दस बजे नगर थाना के सुरक्षा गार्ड ने बैंक शाखा में आकर जांच किया और करीब एक घंटा बाद सुबह 11 बजकर 55 मिनट में अपराधी ग्राहक के रूप में बैंक के अंदर हथियार लेकर घुस गया. पुलिस ने बताया कि जिस वक्त यह घटना हुई बैंक शाखा के अंदर उप शाखा प्रबंधक सहित पांच बैंक कर्मी और तीन ग्राहक मौजूद थे. अपराधियों ने सभी को पिस्टल की नोक पर बंधक बना रखा था. घटनास्थल पर 20 मिनट तक अपराधियों ने बैंक के अंदर बैंक कर्मी और ग्राहकों को बंधक बनाए रखा और उनके साथ मारपीट भी की. इसके बाद 12 बजकर 15 मिनट में लूटे गए सामान लेकर बदमाश आराम से काशीपुर लखना चौक के रास्ते भाग निकले. इसके बाद बैंक कर्मियों ने स्थानीय पुलिस और आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी. घटना के बाद बैंक कर्मी और आसपास लोगों में दहशत है.

सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही

नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर मोहल्ला में बैंक ऑफ महाराष्ट्रा में बुधवार को दिन दहाड़े हुई डकैती की घटना के बाद बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. पुलिस ने बताया कि कि बैंक शाखा में सुरक्षा गार्ड नहीं नहीं था. घटना के वक्त बैंक कर्मियों ने अलार्म भी नहीं बजाया गया. बैंक में जो सीसीटीवी कैमरा लगा है, बदमाशों ने उसका हार्ड डिस्क निकाल कर अपने साथ ले गए. काफी वक्त तक बैंक में अपराधी वारदात को अंजाम देते रहे, लेकिन इसकी भनक पुलिस प्रशासन को भी समय से नहीं लग सका. अपराधी वारदात को अंजाम देकर सुरक्षित निकल गये.

मदद के लिए भी नहीं निकली आवाज

काशीपुर मोहल्ला में लखना चौक के करीब 100 मीटर दूर एक मकान में दूसरी मंजिल पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा संचालित है. जबकि, मकान के ग्राउंड फ्लोर पर एक साइबर कैफे की दुकान और बैंक आफ महाराष्ट्रा का एटीएम स्थापित है. आसपास दर्जनों दुकान व प्रतिष्ठान है आसपास लोगों का कहना है कि घटना के वक्त मदद के लिए भी किसी को आवाज नहीं आई. घटनास्थल से अपराधियों के जाने के बाद पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद आसपास के लोगों को इस घटना की जानकारी हुई.

अपराध का तरीका सधा हुआ था, पेशेवर अपराधियों पर पुलिस की नजर

शहर के काशीपुर मोहल्ला में भीड़ भड़े इलाके में बुधवार को अपराधियों ने दिनहाड़े बैंक डकैती की अंजाम दिया है, उससे प्रतीत हो रहा है कि अपराधी पेशेवर हैं. घटनास्थल के आसपास फुटेज ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला है. इसमें बदमाशों की गतिविधि सामने आई है. फुटेज देखने से ऐसा लगा रहा है कि बदमाश पेशेवर हैं. बदमाशों का अपराध का तरीका काफी सधा हुआ था. घटनास्थल पर अपराधियों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे का हार्डडिस्क भी उड़ा लिया. बैंक कर्मी और ग्राहकों के मोबाइल लूट लिया. पुलिस की नजर बैंक लूट में पहले से शामिल रहे पेशेवर अपराधियों पर है. फुटेज को दूसरे जिलों में भी पुलिस को भेजा गया है. उसके आधार पर खोजबीन चल रही है.

एसआइटी गठित, अपराधियों की तलाश जारी

बैंक लूटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के अलग अलग टीमें गठित की गई है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एएसपी संजय पाण्डेय के नेतृत्व में एसआइटी गठित की गई है. पुलिस के तकनीकी सेल को भी इस काम पर लगाया है. इसके अलावे जिले की डीआइयू टीम व पटना एसटीएफ भी अपराधियों की तलाश में जुटी है. पुलिस की नजर खासकर खासकर बैंक लूटने वाले गिरोह पर है. समस्तीपुर और सीमावर्ती जिलों में बैक लूट की अबतक हुई वारदात, घटना में शामिल अपराधी और वर्तमान में उनकी स्थिति जैसे बिंदुओं पर काम चल रहा है. घटनास्थल के आसपास प्राप्त सीसीटीवी फुटेज को अन्य जिलों में भी भेजा गया है. ताकि उनकी पहचान आसानी से कर ली जाए और तत्काल गिरफ्तारी हो जाए.

लोकल लाइनर की तलाश तेज

घटना में एक लाइनर के शामिल होने के बात सामने आई है. सीसीटीवी कैमरे में भी पुलिस ने घटना वक्त घटनास्थल के पास एक संदिग्ध को देखा है. उसकी हरकतों को देखकर लग रहा है कि वह घटना पर मौजूद रहकर अपराधियों को दिशा निर्देश दे रहा है. पुलिस सूत्रों की मानें तो लाइनर अधेड़ उम्र का एक व्यक्ति है. वह घटना के वक्त बैंक शाखा के बाहर था. घटनास्थल के बाहर की गतिविधि अपराधियों को बता रहा था ऐसी आशंका जताई जा रही है. पुलिस इस मुद्दे पर भी पड़ताल में जुट गयी है. पुलिस का दावा है कि इस व्यक्ति की गतिविधियों की जांच से कुछ अहम सुराग मिल सकते हैं.

जिले में बैंक लूट की प्रमुख घटनाएं

वर्ष 2022: 29 अक्टूबर को मुफस्सिल थानाक्षेत्र के कर्पूरीग्राम स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से 1 लाख 50 हजार 308 रुपये लूट लिया. इस मामले में पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. लूटे गए कुछ रकम भी बरामद हुए.

वर्ष 2022 : 12 दिसंबर को रोसड़ा सेंट्रल बैंक के ऐरौत शाखा से अपराधियों ने पिस्टल की नोंक पर 62 लाख 9 हजार 165 रुपये लूट लिए. हलांकि, इस दौरान लूट की रकम लेकर भाग रहे एक बदमाश को स्थानीय ग्रामीणों ने दबोच लिया. पकड़े गए आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने घटना के छह धंटे के अंदर 54 लाख 33 हजार 665 रुपये बरामद कर लिया. घटना में संलिप्त पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

वर्ष 2023 : 1 मार्च को उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचौर मध्य पंचायत के शंकर चौक के समीप एनएच 28 किनारे दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से दिन दहाड़े बदमाशों ने पिस्टल की नोंक पर 9 लाख 45 हजार रुपये लूट कर भाग निकले.

वर्ष 2023 : 15 मार्च को मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में बुधवार सुबह चार अपराधियों ने पिस्टल की नोंक पर 19 लाख 16 हजार 966 रुपये लूट लिए.

वर्ष 2023 : 23 मार्च को पूसा थानाक्षेत्र के महमदा गांव स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में हथियारबंद चार बदमाशों में आए बाइक सवार बदमाशों ने बैंक कर्मियों से पिस्टल की नोक 11 लाख रुपये लूट लिया. ग्रामीण बैंक की उक्त तीनों घटनाओं में पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार किया. लेकिन लूट की पूरी रकम बरामद नहीं हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel