26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur : दो सदस्यीय जांच टीम ने नगर निकायों में आश्रय स्थल का किया निरीक्षक

नगर विकास एवं आवास विभाग के दो सदस्यीय जांच टीम गुरुवार को समस्तीपुर और दलसिंहसराय में नगर निकाय के द्वारा संचालित रैन बसेरा का निरीक्षण किया.

समस्तीपुर . नगर विकास एवं आवास विभाग के दो सदस्यीय जांच टीम गुरुवार को समस्तीपुर और दलसिंहसराय में नगर निकाय के द्वारा संचालित रैन बसेरा का निरीक्षक किया. इस क्रम में टीम का नेतृत्व कर रहे नगर विकास एवं आवास विभाग के राज्य मिशन प्रबंधक रौशन कुमार और सहायक अभियंता अंकित कुमार रैन बसेरा में मूलभूत सुविधाओं का अवलोक किया. कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिये. शहर के कर्पूरी बस पड़ाव स्थित रैन बसेरा में टीम के द्वारा रैन बसेरा में बेड, चादन, मच्छरदानी, शौचालय, किचेन, साफ-सफाई सहित अन्य बिंदुओं पर पड़ताल की. रैन बसेरा के अंदर शिकायत पेटी, आश्रयविहीन उपस्थिति पंजी, कर्मी उपस्थिति पंजी, हाउस किपिंग पेटी, आश्रय स्थल प्रबंधन समिति की बैठक पंजी, कर्मी भुगतान पंजी, आगंतुक पंजी का अवलोकन किया. इस दौरान वहां उपस्थित कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिये. ज्ञातव्य हो कि स्थानीय कर्पूरी बस पड़ाव स्थित रैन बसेरा का मिलन महिला स्वाबलंबी सहकारी समिति के द्वारा संचालन किया जा रहा है. इसके अलावा नगर निगम को देखरेख की जिम्मेदारी है. यहां रैन बसेरा तीन मंजिला इमारत है और 50 बेड की सुविधा है. इसमें जरुरतमंद महिला और पुरुष को विश्राम के लिए अलग-अलग बेड लगाये गये हैं. बेड के साथ लॉकर, रोशनी, मच्छरदानी, पंखा आदि सुविधा प्रदान की गयी है. देखेरख के लिए तीन केयर टेकर और एक प्रबंधक को काम पर लगाया है. नगर प्रबंधक रघुनाथ पासवान ने बताया कि रैन बसेरा आश्रय स्थल के रुप में जरुरतमंद लोगों के लिए है. मौके पर लोक स्वच्छता पदाधिकारी विवेक कुमार, स्नेह लता, सिटी मिशन प्रबंधक तहसीन रजा, सीमा कुमारी, संचालिका सीमा कुमारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel