Samastipur News: विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के सिंघिया घाट बाजार में बदमाशों के द्वारा दुग्ध व्यवसायी के बाइक की डिक्की तोड़ कर पासबुक, चेक बुक व अन्य कागजात सहित पांच लाख रुपये नगद उड़ाने के मामले की प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज करायी गयी है. दर्ज मामले में पीड़ित बेलसंडी तारा निवासी वीरेंद्र कुमार ने अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है. घटना के संबंध में पीड़ित ने कहा है कि वह दुग्ध समिति चलाता है. शुक्रवार को सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा रोसड़ा से किसानों के भुगतान के लिए पांच लाख रुपये निकाल कर मोटरसाइकिल की डिक्की में रख कर घर आ रहा था. रास्ते में संध्या 4 बजे के करीब सिंघियाघाट स्थित श्री कृष्णा मेशनरी के सामने बाइक खड़ा कर दवा खरीदने गया. दवा लेकर वापस आया तो देखा बाइक की डिक्की खुली थी. उसमें से पांच लाख नगद रुपये एवं पासबुक, चेक बुक व अन्य कागजात गायब थे. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष एके कश्यप ने बताया कि पुलिस कांड अंकित कर अनुसंधान में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है