– पीड़ित गृहस्वामी ने स्थानीय पुलिस से की घटना की शिकायत, प्राथमिकी दर्ज
समस्तीपुर :
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुरलख मोहल्ला वार्ड 31 में बुधवार देर रात बाइक सवार दो बदमाशों ने घर आकर गृहस्वामी से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगा और दरवाजे पर खड़ी दो बाइक को पेट्रोल छिड़कर फूंका दिया. इस दौरान शोर-शराबे की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग एकत्रित हुए. इससे पूर्व बदमाश वहां से भाग निकला. देर रात पीड़ित गृहस्वामी की शिकायत पर पहुंची स्थानीय पुलिस के डायल 112 की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इधर, घटना के संबंध में गुरुवार सुबह पीड़ित गृहस्वामी धुरलख मोहल्ला के वार्ड 31 निवासी जयशंकर झा ने स्थानीय पुलिस को एक आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है. इसमें आसिनपुर मोहल्ला वार्ड 31 के मुकेश कुमार सिंह के पुत्र शक्ति प्रभाकर और एक अज्ञात को आरोपित किया है. पीड़ित ने बताया कि वह रात करीब साढे दस बजे परिवार के लोगों के साथ घर में विश्राम कर रहे थे. इस दौरान उक्त आरोपित शक्ति प्रभारक सिंह अपने एक सहयोगी के साथ बाइक से दरवाजे पर आया. जिसके बाद वह घर से बाहर निकले. उक्त आरोपितों ने उनसे पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी और पूरे परिवार को हत्या की धमकी दी. इसके बाद उक्त दोनों आरोपितों ने दरवाजे पर खड़ी दो बाइक में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया. जब तक आसपास के लोग एकत्रित हुए, इससे पूर्व आरोपित वहां से भाग निकला. पीड़ित ने बताया कि इस घटना से पूर्व उक्त आरोपित शक्ति प्रभारक के द्वारा उनकी पुत्री को फर्जी शपथ पत्र तैयार कर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भेजकर परेशान किया जा रहा था. इस संबंध में बुधवार को ही उनकी पुत्री ने स्थानीय पुलिस अधीक्षक और पुलिस थाना में आवेदन देकर शिकायत की थी. बुधवार को मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस ने दोनों पक्ष को आज पुलिस थाना बुलाया था. तभी देर रात आरोपितों ने दरवाजे पर चढ़कर इस घटना को अंजाम दिया. थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद ने बताया आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. मामला पूर्व के विवाद का बताया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है