28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

samastipur : पटेल मैदान की कुव्यवस्था हो दूर: अभाविप

अभाविप नगर इकाई द्वारा पटेल मैदान में व्याप्त समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया.

समस्तीपुर . अभाविप नगर इकाई द्वारा पटेल मैदान में व्याप्त समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया. नेतृत्व नगर मंत्री शुभम कुमार ने किया. अभाविप द्वारा पिछले मार्च महीने में ही पटेल मैदान में व्याप्त समस्याओं की ओर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए समाधान की मांग की गई थी, परन्तु कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया. आक्रोशित अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा पटेल मैदान से निकलकर पूरे शहर में आक्रोश मार्च निकालकर जिला प्रशासन का पुतला जलाया किया. प्रांत सहमंत्री अनुपम कुमार झा ने कहा कि पटेल मैदान का अपना एक स्वर्णिम इतिहास रहा है. इस मैदान ने देश को कई खिलाड़ी दिये हैं. साथ ही साथ यह मैदान सभी राजनीतिक दलों के बड़े-बड़े कार्यक्रमों का भी गवाह बना है परंतु आज यह मैदान अपनी अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहा है. यहां शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है. साथ ही साथ इस मैदान में शौचालय नहीं होने के कारण खिलाड़ियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिस पटेल मैदान में सुबह शाम हजारों लोग टहलने आते हैं वह मैदान अब शाम के समय में नशेड़ियों एवं असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है और प्रशासन गहरी निद्रा में सोई हुई है. जिला प्रशासन अभी भी निद्रा से जागकर पटेल मैदान में व्याप्त समस्याओं के समाधान की दिशा में प्रयास करे अन्यथा विद्यार्थी परिषद् अनिश्चितकालीन आंदोलन प्रारंभ करेगी. मौके पर जिला सोशल मीडिया निक्कू आर्या, अमृत झा, सुमित सिंह, कमलेश कुमार, रोशन कुमार, विनीत कुमार, राजू कुमार, प्रिंस चौधरी, राधे झा, धर्मेंद्र झा, शुभम कुमार चौधरी, गौतम त्रिवेदी, अभिनंदन कुमार, राजीव कुमार, सैफ, पीयूष कुमार, प्रणव कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel