Samastipur News:हसनपुर : गलत राह पर चलने से दुख होता है. इसलिए हमेशा सही रास्ते पर चलने का प्रयास करना चाहिए. अपने जीवन में जो व्यक्ति कभी कुछ गलत करता है उसे किसी न किसी रुप में दुख भोगना ही पड़ता है. यह बात कथा वाचिका जयाकिशोरी ने की. वह प्रखंड के औरा में जारी श्री श्री 1008 श्रीविष्णु महायज्ञ में उपस्थित श्रद्धालु नर-नारियों को कथा सुना रही थी. आयोजन के चौथे दिन कथा वाचिका ने कहा जो व्यक्ति गलत करता है उसके दुख के भागीदार उसके परिवार के सदस्य भी होते हैं. नेक करने का फल पूरा परिवार को मिलता है. व्यक्ति सदाचार अपना लेता है समाज उसे सम्मानित करता है. भगवान भी उसे प्रेम करते हैं. श्रीकृष्ण की महिमा का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि विश्व के जन्मदाता, तापों के विनाशक व सच्चिदानंद रूप हैं. श्रीमद्भागवत में सभी विषयों का ज्ञान समाया हुआ है. असत्य किसी न किसी असत्य के आधार पर टिका रहता है. लेकिन सत्य आत्मनिर्भर होता है. भागवत कथा का श्रवण करने से भगवान का साक्षात्कार होता है. भक्त के हृदय में भगवान की उपस्थिति होती है. मौके पर अध्यक्ष कुंदन सिंह, सुनीता सिंह, सुजीत सिंह, बैद्यनाथ झा, निशांत अग्रवाल, राम पदारथ मंडल, राजीव कुमार सिंह उर्फ पिंकू सिंह, राम प्रमोद यादव, संदीप पाटिल, बुल्लू दास, सुनील गिरी, संतोष मंडल, सोना प्रसाद दास, राजीव कुमार मंडल, राजा मंडल, परमानंद मंडल, रामानंद यादव, महेश प्रसाद यादव, विदुरजी झा, अमन सिंह, किशोर सिंह, संजीव झा, रंजन पासवान, चंदन चौधरी, राहुल कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है