25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:महिला आयोग के अध्यक्ष काे किया गया सम्मानित

सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं चलाई है. उन योजनाओं से बिहार की महिलाएं लाभान्वित और सशक्त हुई हैं.

Samastipur News:ताजपुर : सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं चलाई है. उन योजनाओं से बिहार की महिलाएं लाभान्वित और सशक्त हुई हैं. यह बातें बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष प्रो. अप्सरा मिश्रा ने ताजपुर नगर परिषद के बहेलिया टोला रहीमाबाद में स्थित स्व. हाजी आतुर रहमान के आवास पर आयोजित सम्मान समारोह में कहीं. उन्होंने कहा कि महिला उत्थान के लिए सरकार ने 50 फीसदी महिलाओं को पंचायती चुनाव में आरक्षण दिया है. शराबबंदी जैसा ऐतिहासिक फैसला लेकर नीतीश कुमार ने महिलाओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर रोक लगाई है. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में करीब 6000 महिला उत्पीड़न से जुड़ा मामला लंबित है. इन मामलों के निष्पादन के लिए सभी जिलों में कैंप लगाया जायेगा. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत इन मामलों को प्राथमिकता के आधार पर समाप्त कराया जायेगा. इसके साथ ही महिला उत्पीड़न की घटना कम हो इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. इस अवसर पर रणधीर मिश्रा, पिंकू कुमार और संजीदा रहमान ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम से पूर्व सोशल जस्टिस यूथ फोरम के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता जियाउर्रहमान और संजीदा रहमान ने संयुक्त रूप से मिथिला रीति के अनुसार महिला आयोग की अध्यक्ष को पाग, शाल और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. अध्यक्षता जियाउर्रहमान ने की. संचालन ऑल इंडिया उर्दू मूवमेंट के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. बिस्मिल आरिफ़ी ने किया. इस अवसर पर इफ्तिखार अहमद, अफरोज आलम गिनी, मो. आसिफ, अरमान अली, तनवीर आलम, मो.फैसल, शायकआ खातून, पार्वती देवी, गीता देवी, चुन्नी कुमारी, विभा देवी, गंगाजली देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel