25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:गाजे बाजे के साथ निकली विशाल शोभा यात्रा, पुलिस व प्रशासन मुस्तैद

हिंदू पुत्र संगठन और श्रीराम सेना कमेटी की ओर से रामनवमी के प्रतिमा विसर्जन को लेकर गाजे बाजे के साथ शहर के विभिन्न मार्गों से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई.

Samastipur News:समस्तीपुर: हिंदू पुत्र संगठन और श्रीराम सेना कमेटी की ओर से रामनवमी के प्रतिमा विसर्जन को लेकर गाजे बाजे के साथ शहर के विभिन्न मार्गों से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. इस दौरान सड़कों पर श्रीराम भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु हाथों में भगवा ध्वज लिए जय श्रीराम का जयघोष करते नजर आए. पूरा वातावरण श्रीराम भक्तों के नारों से गूंज रहा था. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम व वीर हनुमान के नाम की केसरिया ध्वजा भी खूब लहराई. पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र के साथ युवाओं ने युद्ध कला का प्रदर्शन किया. बैंड बाजे व ढोल तासे की थाप पर श्रद्धालु जमकर थिरके. शोभायात्रा देखने के लिए सड़क के दोनों ओर भीड़ उमड़ पड़ी थी. यात्राएं जिधर से भी गुजरी छतों से श्रद्धालु फूल बरसा कर स्वागत कर रहे थे. शोभा यात्रा में स्थानीय समस्तीपुर के सांसद शांभवी चौधरी, विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहिन, नगर निगम के मेयर अनिता राम, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष अश्वमेघ देवी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामसुमरन सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल रहे.

– हिंदू पुत्र संगठन और श्रीराम सेना कमेटी की ओर से रामनवमी के उपलक्ष्य में प्रतिमा विसर्जन , शोभा यात्रा का आयोजन

शहर के पंजाबी कॉलोनी मुहल्ला से हिंदू पुत्र संगठन की ओर से गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में दर्जनों घुड़सवार आगे-आगे चल रहे थे. पीछे सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु हाथों में भगवा ध्वज लेकर जय श्री राम का उद्घोष करते नजर आए. उसके पीछे बैंड बाजे के धुन पर थिरकते युवाओं की टोली. रथ पर सवार श्रीराम सीता और राम दरबार की झांकी भी शोभा यात्रा को भव्यता प्रदान कर रही थी. शोभा यात्रा शहर के पंजाबी कालोनी से निकलकर ताजपुर रोड, काशीपुर रोड, लखना चौक, कचहरी रोड, स्टेडियम गोलंंबर, ओभरब्रीज, चीनी मिल चौक, पुरानी पोस्ट आफिस रोड, रामबाबू चौक, स्टेशन चौक, मारवाड़ी बाजार, गोला बाजार होते हुए मगरदहीघाट आकर समाप्त हुई. इसके पूर्व पंजाबी कालोनी मोहल्ला स्थित मंदिर में भगवान श्रीराम की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई. संगठन के जिलाध्यक्ष अविनाश कुमार बादल ने बताया कि शोभायात्रा के माध्यम से भारतीय हिंदू परंपरा के गौरवशाली क्षण को दर्शाने का प्रयास किया गया.

– शोभा यात्रा में स्थानीय सांसद, विधायक, मेयर समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी रहे शामिल, सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन रही मुस्तैद

इधर, शहर के गोला बाजार स्थित भूतनाथ मंदिर से भी रामनवमी के उपलक्ष्य में गाजे बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. इसमें रामभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. जय श्रीराम और हर हर महादेव के जयकारे से पूरा इलाका गूंज उठा. शोभा यात्रा गोला बाजार स्थित भूतनाथ मंदिर से निकलकर शहर के विभिन्न मार्ग से होते हुए चीनी मिल चौक पहुंची. यहां से हिंदू पुत्र संगठन और श्रीराम सेना के द्वारा संयुक्त रुप से शहर के विभिन्न मार्गों में शोभा यात्रा निकाली गई. मौके पर श्रीराम सेना पूजा कमेटी के अध्यक्ष विक्की ठाकुर, मनोज कुमार, श्रवण कुमार, कमल किशोर, राहुल कुमार, राकेश चौधरी आदि सक्रिय रुप से मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel