समस्तीपुर : शहर के स्टेशन चौक के नजदीक अंबेडकर नगर मुहल्ला में शिवशक्ति व्यायामशाला की ओर से दो दिवसीय चैती रामनवमी महोत्सव संपन्न हुआ. इस अवसर पर सोमवार को पूजा स्थल से गाजेबाजे के साथ शहर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. इस दौरान लोग भक्ति धुन पर पताका लेकर झूमते रहे. शोभा यात्रा में रामभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. जय श्रीराम, हर-हर महादेव के जयकारे से पूरा इलाका गूंज उठा. जिससे पूरा क्षेत्र राममय हो गया. इस दौरान चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात रहे. शोभा यात्रा शहर के अंबेडकर मुहल्ला से निकलकर बहादुरपुर मीडिल स्कूल चौक, पेठियागाछी, गोला बाजार, गणेश चौक, मगरदहीघाट होते हुए बाइपास रोड स्थित बूढी गंडक नदी के किनारे रामगोविंद घाट आकर समाप्त हुई. शोभा यात्रा में आगे सुसज्जित वाहन पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की प्रतिमा सजी थी.
शहर में गाजेबाजे के साथ निकली शोभा यात्रा
पीछे भगवा ध्वज और परंपरागत हथियार लिये श्रद्धालु भक्ति धुनों पर थिरकते नजर आ रहे थे. जुलूस में शामिल होकर लोगों को संयमित तरीके से अपनी खुशी इजहार करने का संदेश दे रहे थे. इस दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह देखते हीं बन रहा था. चहुंओर श्रीराम के नारे से वातावरण गुंजायमान हो रहा था. शोभा यात्रा के स्वागत को लेकर हरेक गली मुहल्ले से लोग सड़कों पर उतर आये थे. जगह- जगह पर शोभा यात्रा में शामिल भगवान की प्रतिमा की आरती भी उतारी गयी.शिवशक्ति व्यायामशाला की ओर से दो दिवसीय चैती रामनवमी महोत्सव का आयोजन
इस दौरान आस्था का सैलाब सड़क पर उमड़ा हुआ दिख रहा था. पूजा कमेटी के सोनू कुमार ने बताया कि शिवशक्ति व्यायामशाला की ओर से वर्ष 1982 से हर साल प्रतिमा स्थापित कर चैती रामनवमी महोत्सव का आयोजन किया जाता है. मौके पर पूजा कमेटी के सोनू कुमार, कुणाल कुमार, वार्ड सदस्य सुजय कुमार, बंटी साह, रामचंद्र, आदित्य, राकी, बैजू, मोनू, अविनाश, धीरज आदि सक्रिय रूप से मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है