21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:2 महीने में ही जर्जर हो गई 15 लाख की लागत से बनी सड़क

प्रखंड के इंद्रवारा पंचायत के वार्ड 9 में सड़क की हालत काफी खराब थी. स्थानीय लोगों के बार-बार आवाज उठाने पर विधायक रणविजय साहू ने इसकी अनुशंसा की.

Samastipur News: मोरवा : प्रखंड के इंद्रवारा पंचायत के वार्ड 9 में सड़क की हालत काफी खराब थी. स्थानीय लोगों के बार-बार आवाज उठाने पर विधायक रणविजय साहू ने इसकी अनुशंसा की. 15 लाख की लागत से इसका निर्माण भी हुआ. लेकिन महज दो महीने में ही सड़क जर्जर होने लगी है. बताया जाता है कि तकनीकी अधिकारी द्वारा न तो कभी गुणवत्ता की जांच की गई और न ही मानक के अनुरूप काम किया गया. जिसको लेकर एक बार फिर ग्रामीण जर्जर सड़क पर चलने को विवश हो रहे हैं. ग्रामीण रजनीश कुमार, मिथलेश कुमार, अमित कुमार, यशवंत राय, राज कुमार राय समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि लीला राय के बथान से दुनिया राम राय के घर तक सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत पीसीसी हुआ था. सड़क के निर्माण के दौरान ही लोगों द्वारा गुणवत्ता को लेकर सवाल किये गये थे. लेकिन न तो संबंधित विभाग के अधिकारी और न ही कनीय अभियंता के द्वारा इसकी सुधि ली गई. काम करा रहे लोगों के द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि सड़क टूटेगा तो 5 साल के अंदर फिर इसकी रिपेयरिंग होगी. नतीजा यह है कि जिस पीसीसी सड़क का उद्घाटन 8 मार्च को विधायक ने किया उसकी बदहाली इतनी जल्दी देखने को मिल रही है. लोगों का कहना है कि दो-चार महीने में हालात पूर्ववत हो जायेगी. लोगों को फिर वही टूटी-फूटी सड़क पर चलने की मजबूरी होगी. लोगों का कहना है कि इसकी शिकायत विभागीय अधिकारी से की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel