Samastipur News:वारिसनगर : प्रखंड मुख्यालय से सटे पेठियागाछी स्थित अमर स्वतंत्रता सेनानी सह पूर्व विधायक के समाधि स्थल वशिष्ठ आश्रम में रविवार को प्रखण्डाधीन सभी स्वतंत्रता सेनानियों की याद में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकार परिवार समिति के द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर झंडोतोलन किया गया. राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता. उनके वंशजों के लिए सरकार जो भी करेगी कम ही होगा. उनका कहना था कि संगठन का विस्तार करना है और हम उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. बिहार में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी पेंशन योजना शीघ्र लागू करने की उन्होंने मांग की. प्रदेश उपाध्यक्ष मो. महताब ने कहा कि यह समिति गैर राजनीतिक है. सभी दल, वर्ग, जाति और धर्म के सेनानी उत्तराधिकारियों का यह खुला मंच है. हमें सेनानियों के परिकल्पना का राष्ट्र निर्माण करना है. उनका कहना था कि हमें सर्वे कर सेनानी उत्तराधिकारियों की माली हालत की जानकारी लेनी है. ताकि उनकी मदद की जा सके. मौके पर स्वतंत्रता परिवार के संजीव कुमार सिंह, संतोष सिंह सोनू, पुरुषोत्तम कुमार सिंह, दिलीप कुमार कुंदन, अश्विनी कुमार सिंह, रामललित ठाकुर, राजद प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार राय, मीडिया प्रभारी कन्हैया कुमार, हरिश्चन्द्र राय, श्यामसुन्दर राय, अश्वनी कुमार, दिलीप कुमार, सुशील कुमार, अजय कुमार सिंह, रूपेश कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, सूरज कुमार राम, रामनाथ राय, कलपू पासवान आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है