26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Crime news from Samastipur:पुलिस दबिश से सहमे चोरों ने मूर्ति को झाड़ी में फेंका

शहर के पांचूपुर ठाकुरबाड़ी से आठ दिन पूर्व 27 अप्रैल को सीता व लक्ष्मण के अष्टधातु की चोरी हुई मूर्ति को पुलिस ने बरामद कर लिया है.

Crime news from Samastipur:रोसड़ा : शहर के पांचूपुर ठाकुरबाड़ी से आठ दिन पूर्व 27 अप्रैल को सीता व लक्ष्मण के अष्टधातु की चोरी हुई मूर्ति को पुलिस ने बरामद कर लिया है. लाखों मूल्य के इस मूर्ति को चोरों ने पुलिस दबिश के कारण घटना स्थल से कुछ दूरी पर स्थित हनुमान मंदिर के पीछे झाड़ी में फेंक दिया था. सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों ने देखा. तत्पश्चात पुलिस को सूचना दी गई. बरामद की गई मूर्ति को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. बरामदगी को लेकर लोग इसे ईश्वरीय कृपा मान रहे हैं. बता दें कि चोरी की घटना के बाद विगत 29 अप्रैल को पुजारी पांचूपुर के गांगो महतो के आवेदन पर थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया था. इसके बाद चोरों की पहचान एवं मूर्ति की बरामदगी हेतु पुलिस सघन छापेमारी अभियान चला रही थी.

– पांचूपुर ठाकुरबाड़ी से चोरी हुई लाखों के सीता व लक्ष्मण के अष्टधातु की मूर्ति बरामद

कई संदिग्ध लोगों को पुलिस द्वारा हड़काया जा रहा था. अपने को फंसता देख अज्ञात चोरों ने झाड़ी में मूर्ति को फेंक फरार हो गया. पुनि सह थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार ने बताया कि चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए चोरों की पहचान एवं मूर्ति बरामदगी हेतु जगह-जगह छापेमारी कर रही थी. परिणाम स्वरूप मूर्ति बरामदगी में सफलता मिली है. छापेमारी टीम में पुनि सह थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार, अविनाश कुमार, इंस्पेक्टर महेंद्र राम, एएसआई अनीश कुमार, मो. आफताब एवं सशस्त्र बल के जवान थे.

शराब के साथ दो शराब तस्कर गिरफ्तार

बिथान : लरझाघाट थाना ने फुहिया गांव से रविवार की देर रात छापेमारी कर 108 लीटर विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. उसकी पहचान फुहिया गांव के वार्ड 1 निवासी रामविलास यादव व जगमोहरा गांव निवासी सौरभ कुमार यादव के रूप में की गई है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार रजक ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्करों के घर से 9 कार्टन में अलग-अलग ब्रांड के 108 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी. प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel