Samastipur News:समस्तीपुर: जिलेभर में अकीदत और सौहार्द के बीच रविवार को मोहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. आजदारों ने कर्बला के शहीदों को याद कर मातम मनाया. इस अवसर पर विभिन्न इमाम चौकों से पैगंबर इस्लाम के नवासे एवं बीबी फातिमा के लख्ते जिगर हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की याद दसवीं मोहर्रम पर सभी इमाम चौकों से ताजियों के साथ गमजदा माहौल में परंपरागत जुलूस निकाला गया, जो कर्बला पहुंचकर समाप्त हुआ. इस दौरान अकीदतमंदों ने पारंपरिक अस्त्र शस्त्र के साथ सीनाजनी व मातम किया. इमामबाड़ा में ताजिया रखकर नियाज और फातिहा पढ़ा. तकरीर के जरिये उलेमा ने शोहदा-ए-कर्बला की कुर्बानियाें को याद किया. इसे सुनकर अकीदतमंदों की आंखे नम हो गई और लबों से या हुसैन की सदाएं जारी रही. मुहर्रम के जुलूस को लेकर जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. शहर में सुबह 11 बजे से ताजियों के साथ जुलूस निकलने का सिलसिला जारी हो गया, जो शाम तक चलता रहा.
– मोहर्रम पर ताजियों के साथ निकाला गया जुलूस
शहर के धर्मपुर, काशीपुर, भूईधारा, नागरबस्ती, मथुरापुर समेत विभिन्न इमाम चौकों से खिलाड़ी ताजिया और बैंडबाजे के साथ करतब दिखाते हुए मुख्य मार्ग से गोला बाजार स्थित बड़ी मस्जिद के पास एकत्रित हुए. बाजार में भ्रमण किया. बहुत से युवाओं के करतब देख लोग चकित हो गए. जुलूस में बैंडबाजे और मातमी धुन इमाम हुसैन की शहादत की लगातार याद दिला रही थी. सभी जुलूसों का नेतृत्व इमामबाड़ों के मुतवल्ली कर रहे थे. इस दौरान गरीबों में खाना, शर्बत, खिचड़ी भी बांटी गई. इससे पहले अकीदतमंदों के खुदा की इबादत की. तिलावत-ए-कलाम पाक किया और मसलिस लगी. इसमें इमाम हुसैन की कुर्बानी पर प्रकाश डाला गया. जुलूस में इसमें शिया सुन्नी समुदाय के अलावे विभिन्न वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
सुरक्षा व्यवस्था काे लेकर चौकस रही पुलिस
मुहर्रम को लेकर विधि व्यवस्था के अनुपालन में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रही. शहर व आसपास के इलाके में पुलिस की चौकसी बढ़ा गई थी. आलाधिकारी स्वयं हालात पर नजर बनाए थे. सदर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार, एएसपी संजय पांडे, सदर डीएसपी टू विजय महतो, नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद, मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार समेत प्रशासनिक पदाधिकारियों ने पूरे दिन गश्त लगाकर विधि व्यवस्था की निगरानी की. इसके अलावे विभिन्न अनुमंडल और थानास्तर पर पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों की अलग अलग टीम तैनात थी.छिटपुट घटनाओं पर रही पुलिस की पैनी नजर
जिला मुख्यालय सहित अनुमंडलों में मुहर्रम को लेकर पुलिस सतर्क रही. इस दौरान कुछ छिटपुट घटनाएं भी सामने आयी. जिसमें पुलिस प्रशासन के द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले को शांत करा दिया गया. नगर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी बाजार में ताजिया जुलूस के दौरान कुछ असमाजिक तत्वों ने एक पूजन सामग्री की दुकान में तोड़फोड़ किया. हलांकि, पुलिस और आसपास के लोगों के द्वारा तत्काल मामले को शांत कर दिया. एएसपी संजय पाण्डेय और अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. एएसपी ने कहा कि असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है