27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:27.7 करोड़ की लागत से कर्पूरीग्राम स्टेशन बनेगा हाइटेक

सोनपुर मंडल का कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन भी अब तेजी से स्मार्ट, समावेशी और हरित स्टेशन के रूप में विकसित होगा.

Samastipur News:समस्तीपुर : सोनपुर मंडल का कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन भी अब तेजी से स्मार्ट, समावेशी और हरित स्टेशन के रूप में विकसित होगा. यह स्टेशन स्वतंत्रता सेनानी, भारत रतन एवं जननायक स्व. कर्पूरी ठाकुर के नाम पर स्थापित है. अब यह 27.77 करोड़ की लागत से हो रहे विकास कार्यों के साथ आगे बढ़ेगा. जानकारी के अनुसार दिव्यांगजनों के लिए समावेशी संरचना 6.66 करोड़ रुपये में कर्पूरीग्राम भी शामिल है. रैंप, विशेष टॉयलेट, ब्रेल साइनेज एवं व्हीलचेयर अनुकूल ढांचा बनाया जा रहा है. डिजिटल निगरानी प्रणाली के लिए 1 करोड़ रुपये रखे गये हैं. आईपी आधारित कैमरों की स्थापना, माल शेड एवं पार्सल कार्यालय में होगी. नया फुट ओवर ब्रिज पर 4.57 करोड़ की राशि रखी गई है. 3 मीटर चौड़ा आधुनिक पैदल पार पुल का निर्माण यात्रियों की सुगमता के लिए और एप्रोच रोड का चौड़ीकरण व मरम्मत होगी. स्टेशन से जुड़ने वाले मार्गों की मरम्मत व सुदृढ़ीकरण होगा. इसी तरह सौर स्ट्रीट लाइट्स पर 7.92 करोड़ रुपए सोनपुर मंडल के सभी स्टेशनों पर खर्च होंगे. जिसमें कर्पूरीग्राम भी शामिल है. माल शेड, घाट एवं एप्रोच रोड क्षेत्रों में सोलर आधारित स्ट्रीट लाइट्स की स्थापना होगी. एलईडी प्रकाश व्यवस्था का उन्नयन होगा. कर्पूरी ग्राम स्टेशन पर कुल 9,99,988 रुपये की लागत से बेहतर यात्री सुविधा हेतु उन्नत फर्नीचर की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है. अमृत भारत स्टेशन के सामान ही कर्पूरीग्राम का भी पुनर्विकास किया जा रहा है. माल शेड क्षेत्र में उन्नत एलईडी लाइट्स से कार्यक्षमता एवं सुरक्षा में वृद्धि होगी. यह परियोजना विकसित भारत 2047 एवं ग्रीन इंडिया के साथ ही कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन का कायाकल्प अमृत काल की विकास गाथा के लिए आयाम साबित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel