Samastipur News:पूसा : प्रखंड के चंदौली पंचायत स्थित राजकीय कृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय संस्कृत पाठशाला काली स्थान मुजौना में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी. मुस्कान जिला नशामुक्ति केंद्र के तहत सीपीएलआई प्रभाग के तत्वावधान में आयोजित प्रतियाेगिता में कक्षा 6, 7 व 8 के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. एक से बढ कर एक चित्र बना कर बच्चों ने स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत और जल संरक्षण का संदेश दिया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेम कुमार झा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा जिले में संचालित कराये जा रहे नशामुक्त भारत अभियान समस्तीपुर को नशामुक्त बनाने में महती भूमिका निभा रहा है. बच्चों के बीच इस तरह के रचनात्मक व आलोचनात्मक सोच से भरी प्रतियोगिताओं के साथ उन्हें नशा के दुष्प्रभावों से अवगत कराया जा रहा है. यह नशा की जड़ पर तगड़ा प्रहार है. मौके पर मौजूद संस्था के टीसीएस केएम पाठक ने कहा कि बच्चों के बीच इस तरह की प्रतियोगिता व उनकी काउंसलिंग का उद्देश्य भावी पीढी को नशे के दलदल से बचाये रखना है. टीसीएस ने कहा कि प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले प्रतिभागी को प्रमाण-पत्र से नवाजा जायेगा. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक रामकिशोर साह व शिक्षिकाओं समेत कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है