Railway news from Samastipur:बिथान : स्थानीय स्टेशन पर शुक्रवार को गाड़ी संख्या 75252 अपने निर्धारित समय से 30 मिनट की देरी से खुली. बावजूद यात्रियों में संतोष का माहौल दिखा. आसपास के गांवों करांची, पुसहो, सोहमा, कटौसी, मालसर आदि से लोग सुबह ही स्टेशन पहुंचे थे. ट्रेन के आने की सूचना मिलने के बाद यात्री प्लेटफॉर्म पर जुट गये. ट्रेन पकड़ने को लेकर सक्रियता दिखी. हालांकि, समय को लेकर यात्रियों में भ्रम की स्थिति देखी गई. लोग एक-दूसरे से समय पूछते और जानकारी लेने की कोशिश करते नजर आये. समयसारिणी को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं होने से कई यात्रियों में असमंजस बना रही, लेकिन ट्रेन के संचालन से राहत भी महसूस की गई. लोगों का कहना था कि वे सही समय का अंदाजा नहीं लगा पा रहे हैं. बावजूद इसके, ट्रेन का परिचालन होने से यात्रियों में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखी गई. स्थानीय यात्रियों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस रूट पर ट्रेन का संचालन और भी सुचारु होगा. जिससे दैनिक यात्रियों को सुविधा मिलती रहेगी. कुल मिलाकर गुरुवार को ट्रेन 75252 का परिचालन बिथान क्षेत्र के यात्रियों के लिए राहत भरा रहा.
दौड़ के लिए घर से निकली बीए पार्ट थ्री की छात्रा वापस नहीं लौटी
विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के एक गांव से सोमवार को जेपीएनएस उच्च विद्यालय नरहन के फील्ड में दौड़ के लिए घर से निकली बीए पार्ट थ्री की एक लड़की घर वापस नहीं लौटी है. इसकी शादी 5 मई को होनी थी. इसको लेकर लड़की की मां ने विभूतिपुर थानाध्यक्ष से एक लिखित शिकायत की है. जिसमें दो युवक द्वारा अपने झांसे में लेकर भगाने का आरोप लगायी है. आवेदन में कहा गया है कि अन्य दिनों की तरह सोमवार को भी उसकी पुत्री दौड़ने जाने की बातें कहकर घर से निकली थी. जो घर वापस नहीं लौटी है. काफी खोजबीन के बावजूद नहीं मिली है. जबकि 5 मई को उसकी शादी होनी थी. पुत्री के साथ अनहोनी होने का भी आशंका जताई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है