Samastipur News: मोरवा : प्रखंड क्षेत्र सारंगपुर पश्चिमी पंचायत के विक्रमपुर गांव में शनिवार की रात शक के आधार पर ग्रामीणों ने युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि मुखिया सुनील कुमार राय का किसान डेयरी का वाहन शनिवार की रात पेट्रोल पंप से विक्रमपुर वापस लौट रहा था. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने उसका पीछा किया. विक्रमपुर पहुंचते ही वहां वाहन के ड्राइवर ने शोर मचाया तो ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. एक युवक को पकड़ लिया. जबकि दो युवक भाग गये. सूचना पर हलई थाने की पुलिस पहुंच कर युवक को अपने कब्जे में लिया. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि युवक का कुछ दिन बाद शादी होने वाला है. गाड़ी के साइड या कोई अन्य विवाद के कारण ग्रामीणों ने युवक को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस गई. युवक को थाना लाकर इलाज के लिए भेज दिया. फिर पूरा मामला समझने के बाद पीआरबांड एवं आपसी सहयोग-सहमति के बाद युवक को छोड़ देने देने की बात बतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है