Samastipur News:हसनपुर : प्रखंड के औरा गांव में श्रीश्री 1008 श्रीविष्णु महायज्ञ का समापन यज्ञ कुंड में नारियल व घी डालकर किया गया. महायज्ञ में मुजफ्फरपुर के रवि पांडेय की अगुवाई में पंडितों के दल यज्ञ का पूजन में जुटे रहे. पुरोहितों के अनुसार समापन में यज्ञ कुंड में नारियल डालने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है. क्षेत्र में सुख, शांति व समृद्धि के साथ वैभव होता है. उन्होंने बताया कि इस यज्ञ में जो भी सहभागी बने जिनके कानों तक यह मंत्र पहुंचा उन्हें इसका लाभ मिलेगा. विश्व कल्याणार्थ इस यज्ञ में लोगों ने उत्साह व श्रद्धा के साथ पूजन में भाग लिया. यज्ञ समिति के अध्यक्ष कुंदन सिंह महायज्ञ की सफलता में इलाके के लोगों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने बताया इतने बड़े पैमाने पर आयोजन हुआ. जिसमें क्षेत्र के लोगों के साथ आस-पड़ोस के कई जगहों के लोगों ने सहयोग किया. इसके लिए उनलोगों की प्रशंसा होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि नारायण की कृपा से इतने बड़े अनुष्ठान का संपन्न शांतिपूर्वक तरीके से होना यज्ञ कमेटी व इलाके के लिए गौरव की बात है. मौके पर कुंदन सिंह, प्रिंस सिंह, सुनीता सिंह, बैद्यनाथ झा, निशांत अग्रवाल, आलोक मुरथलिया, रामपदार्थ मंडल, भोला सिंह, संदीप पाटिल, बुल्लू दास, सुनील गिरी, विदुरजी झा, संतोष मंडल, सोना प्रसाद दास, राजीव कुमार मंडल, राजा मंडल, परमानंद मंडल, रामानंद यादव, महेश यादव, अमन सिंह, रंजन पासवान, चंदन चौधरी, राहुल कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है