22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News: सरायरंजन बाजार स्थित मोबाइल दुकान में चोरी

स्थानीय बाजार स्थित कमलरानी मोबाइल दुकान से मंगलवार की देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर लाखों रुपये के मोबाइल के साथ मोबाइल एसेसरीज की चोरी कर ली.

सरायरंजन : स्थानीय बाजार स्थित कमलरानी मोबाइल दुकान से मंगलवार की देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर लाखों रुपये के मोबाइल के साथ मोबाइल एसेसरीज की चोरी कर ली. बताया जा रहा है कि सुबह के 4:00 बजे के आसपास बाजार के लोग टहलने के लिए निकले तो देखा कि बाजार के हाई स्कूल रोड स्थित ग्रामीण बैंक के निकट कमला रानी मोबाइल दुकान का शटर टूटा हुआ था. लोगों ने दुकानदार अनुज कुमार को जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पीड़ित दुकानदार दुकान पर पहुंचे. दुकान खोलकर देखा तो दुकान में रखे मोबाइल एवं मोबाइल का सभी प्रकार के एसेसरीज गायब थे. चोरी की इस घटना को लेकर बाजार के दुकानदारों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है. पीड़ित दुकानदार सिहमा गांव निवासी अनुज कुमार ने बताया कि चोरी की घटना में लगभग 6 से 7 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. सरायरंजन थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह ने बताया कि मोबाइल दुकान में चोरी हुई है, लेकिन कितने रुपये के सामान की चोरी हुई है यह आवेदन मिलने के बाद ही पता चल पायेगा. वैसे जांच की जा रही है.

संदिग्ध स्थिति में विवाहिता की लाश बरामद

कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के नगर निगम वार्ड सात स्थित भागीरथपुर में 37 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई है. लाश कल्याणपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है. मृतका की पहचान भागीरथपुर गांव निवासी राजेश कुमार सहनी की 37 वर्षीय पत्नी मीना देवी के रूप में हुई है. ग्रामीणों की माने तो घटना की सूचना के बाद जिस समय पुलिस पहुंची तब तक लाश को अंत्येष्टि के लिए लोग नदी किनारे ले जा रहे थे. थाना के एसआई संतोष कुमार मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में ले लिया. लोगों ने बताया कि मीना देवी पर समूह लोन का भार लगातार बढ़ता जा रहा था. जिसको चुकाने में असमर्थता बढ़ती जा रही थी. जबकि उसका पति जो भी कमाता था नशापान पर ही खर्च कर लेता था. जिसके कारण महिला लगातार तनाव में चल रही थी. लोगों की मानें तो तनाव के कारण ही मंगलवार की रात अपने घर में फंदे से झूल गई. जिसके बाद जुटे आसपड़ोस के लोगों ने घटना की जानकारी कल्याणपुर पुलिस को दी. लोग घटना को आत्महत्या से जोड़ कर ही देख रहे हैं. थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा का बताना है कि तहकीकात शुरू कर दी गई है. मायके वाले से भी संपर्क किया जा रहा है. जिसके आधार पर कार्रवाई की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel