Crime news from Samastipur:कल्याणपुर: थाना क्षेत्र के जितवरिया पंचायत के लक्षरामपुर गांव में चोरों ने एक किराना दुकान में चोरी कर ली है. मामले में किराना व जनरल स्टोर संचालक का बताना है कि चोरों के द्वारा दुकान का अल्बेस्टर तोड़ कर दुकान में प्रवेश किया.उसके बाद दुकान के काउंटर के दराज में रखे 12 हजार रुपये नकद सहित अन्य समान चोरी कर ली. दुकान संचालक लक्षरामपुर गांव निवासी मोहम्मद बारीक की पत्नी शाहिदा खातून जब शुक्रवार की सुबह दुकान खोला तो देखा कर होश उड़ गए. देख की उपर से अल्बेस्टर टूटा हुआ है . दुकान में सामान इधर-उधर बिखरा हुआ है. देखते हुए स्थानीय पुलिस को सूचना दी .सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया ,कि सूचना मिली है. पीड़ित के द्वारा आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
माल वाहक के साथ भारी मात्रा में शराब बरामद
सिंघिया : थाना क्षेत्र के सिंघिया नगर पंचायत स्थित खैरपुरा गांव में एक मुर्गा फार्म के पास गुरुवार की रात मक्के की खेत में अंग्रेजी शराब खाली कर रहे एक पिकअप को पुलिस ने पकड़ लिया. शराब लदा पिकअप खाली करवा रहे कारोबारी, वाहन चालक और मजदूर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये. थाना अध्यक्ष राजकिशोर राम ने बताया की गुप्त सूचना मिली की खैरपुरा गांव में एक मुर्गा फार्म के पास मक्के की खेत में पिकअप पर लदे अंग्रेजी शराब का कार्टन खाली किया जा रहा है. सूचना प्राप्त होते ही दल बल के साथ छापेमारी की गई. इस छापेमारी में 80 कार्टन में भरे अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद कर एक मालवाहक पिकअप, बाइक व एक मोबाइल जब्त किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है