Samastipur News:उजियारपुर : अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बस्तरी में चोरों ने कार्यालय का ताला तोड़कर लाउडस्पीकर सेट चुरा लिया है. इस सम्बंध में स्कूल प्रभारी एचएम अरविंद कुमार राय ने बताया कि मंगलवार की सुबह जब स्कूल पहुंचे तो कार्यालय का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद जब अंदर गये तब लाउडस्पीकर सेट गायब पाया. उन्होंने बताया कि चोरी गई सेट की कीमत करीब 20 हजार रुपये होगी. एचएम ने बताया कि स्कूल का मेन गेट खोलकर गांव के युवक पूर्व से ही स्कूल के कैम्पस में खेलने आते रहते हैं. इस बीच ताजा घटना से स्कूल के शिक्षक व कर्मी सकते में आ गये हैं. उधर, इस संबंध में अंगारघाट थाना पर मंगलवार को ओडी आफिसर अजय कुमार ने बताए कि आवेदन मिला है. केस दर्ज कर छानबीन की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है