Agricultural University, Samastipurपूसा : डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थित संचार केंद्र के पंचतंत्र सभागार में बिहार में कृषि विस्तार गतिविधियों को सुव्यवस्थित और संवर्धित करने पर इंटरफेस बैठक-सह- कार्यशाला हुई. अध्यक्षता करते हुए कुलपति डा पुण्यव्रत सुविमलेंदु पांडेय ने कहा कि बिहार में कृषि को विकासशील बनाने के लिए विवि एवं राज्य सरकार के विभिन्न अंगों को कदम से कदम मिलाकर चलने की आवश्यकता है. कैपिसिटी बिल्डिंग के लिए शिक्षा में सुधार लाने की जरूरत है. कृषि विकास के क्षेत्र में बिहार प्रथम स्थान पर है. सिर्फ कमी इस बात की है कि इस बेहतरी का डॉक्यूमेंटेशन नहीं हो रहा है. इस पर वैज्ञानिकों को पॉजिटिव सोच के साथ कार्य करने की जरूरत है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में उर्वरक विक्रेताओं के लिए डिप्लोमा कोर्स की शुरुआत कर दी गई. उन्होंने कहा कि विवि के माध्यम से वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट पर कार्य किया जा रहा है. अब बिहार के सभी प्रखंडों को चिह्नित कर किसानों के खेत में तकनीकी विकास पर कार्य करने की आवश्यकता है. चौथे कृषि रोडमैप में छात्र छात्राओं का अत्यधिक झुकाव देखा जा रहा है. इसे गति प्रदान करने की जरूरत है. स्वागत प्रसार शिक्षा निदेशक डा मयंक राय ने किया. विषय प्रवेश शश्य विज्ञान विभाग के प्राध्यापक सह जलवायु परिवर्तन पर उच्च अध्ययन केंद्र के निदेशक डा रत्नेश कुमार झा ने कराया. इससे पहले दीप जलाकर आगत अतिथियों ने वर्कशॉप का शुभारंभ किया. निदेशक अनुसंधान डा अनिल कुमार सिंह ने कहा कि बिहार सरकार का बजट अनुसंधान, कृषि शिक्षा एवं प्रसार के क्षेत्र में अग्रणी है. बामेती के सहयोग से दर्जनों परियोजना संचालित है. विशिष्ट अतिथि के तौर पर निदेशक बामेती बिहार सरकार धनंजय पति त्रिपाठी ने कहा कि बामेती के सहयोग से सभी कृषि विज्ञान केंद्रों में प्रसार गतिविधियां पर कार्य संचालित है. आत्मा के सहयोग से किसानों के फील्ड में प्रशिक्षण देने का प्रावधान बनाया जा रहा है. जिसमें मुख्य भूमिका में कृषि विज्ञान केंद्रों की वैज्ञानिक ही रहेंगे. संचालन वैज्ञानिक सह प्रसार शिक्षा उप निदेशक प्रशिक्षण डा बिनीता सतपथी ने किया. मौके पर डीन डा पीपी श्रीवास्तव, डा रामसुरेश, डा आरके झा, डा आरके तिवारी, डा दिव्यांशु शेखर, डा विनय कुमार शर्मा, आत्मा उप निदेशक शारदा शर्मा, प्रमोद कुमार मिश्रा, रंजीत प्रताप पंडित, रामविनोद कुमार साह, नीरज कुमार, टेक्निकल टीम के सुरेश कुमार, सूरज कुमार एवं विक्की आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है