Samastipur News: पूसा : पूसा रोड बाजार स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. परंपरा के अनुसार भगवा ध्वज को गुरु स्वरूप मानकर पुष्प चढ़ा कर उनकी पूजा की. स्वयंसेवकों ने अनुशासनपूर्वक पंक्तियों में खड़े होकर गुरु को दक्षिणा समर्पित किया. जिला बौद्धिक प्रमुख अभिषेक कुमार ने गुरु की महत्ता, राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका और स्वयंसेवकों के कर्तव्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला. स्वयंसेवकों में समर्पण और अनुशासन की भावना को भी जागृत किया. गुरु दक्षिणा का उद्देश्य स्वयंसेवकों के भीतर अनुशासन, सेवाभावना और संगठन के प्रति पूर्ण समर्पण को सुदृढ़ करना है. मौके पर खंड संघ चालक नवल किशोर चौधरी, कैजिया शाखा प्रमुख संजय कुमार, वरिष्ठ स्वयं सेवक मोतीलाल राय, खंड कार्यवाह जय प्रकाश, सह खंड कार्यवाह गंगाराम, देवेंद्र व्यास, संतोष, संजय कुमार सिंह, सूरज कुमार, राज किशोर, पृथ्वीलाल, गोपाल, डॉ. संतोष, फूल प्रसाद, अवधेश मिश्रा, मुकेश कुमार, ध्रुव पाठक, शुभम जायसवाल, रमेश पासवान, हिमांशु, सुजीत, टुनटुन, प्रमोद, मुन्ना, योगेश, मोनू, श्याम कुमार झा, मुन्ना झा, सुनील गुप्ता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है