Samastipur News:रोसड़ा : रोसड़ा के जड़ही रोड स्थित बाबा देवनी स्थान मंदिर से बीती रात अज्ञात चोरों ने गेट एवं कमरे का ताला तोड़ नगदी समेत अन्य सामान की चोरी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की. जानकारी के अनुसार मंदिर परिसर में रात्रि के समय लोग मौजूद नहीं थे. शुक्रवार की अहले सुबह जब श्रद्धालु मंदिर में पूजा करने गए,तब ताला टूटा देख लोगों को जानकारी दी. चोरों ने गेट के बाहर लगे दान पेटी को तोड़कर उसमें रखे सारे नगदी चोरी कर लिये. एक कमरे का भी ताला तोड़ उसमें रखे दूसरे दान पेटी से भी नगदी उड़ा लिये. तीसरा छोटा दान पेटी का ताला तोड़ कर उसमें रखे नगदी भी अपने साथ ले गए. इसके अलावे मंदिर में लगे सभी बिजली के बल्ब को खोल लिया. कमरे में रखे एंप्लीफायर,लोहा का तीन इंच का पाइप एवं अन्य सामान की भी चोरी कर ली. थानाध्यक्ष चोरों की पहचान करने में जुट गए हैं. बता दें कि कुछ दिन पूर्व भी चोरों ने मंदिर में लटके बड़े-बड़े घंटे को भी चोरी कर लिया था. दान पेटी भी तोड़कर नगदी उड़ा लिए थे. मंदिर के आसपास नशा सेवन करने वाले उचक्के की मौजूदगी हमेशा बनी रहती है. मौके पर देवनी बाबा विकास समिति के अध्यक्ष सोनू कुमार मिश्र,सचिव राहुल कुमार मिश्र, कोषाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार गुड्डू, सुनील कुमार मिश्र, अंकेश चौधरी, अखिलेश कुमार मिश्र, विजय महतो, रामप्रकाश महतो, डब्लू मिश्र, नितेश मिश्र, अमित कुमार, दिनेश महतो, लक्ष्मी महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है