Samastipur News:कल्याणपुर : चकमेहसी थाना क्षेत्र के नामापुर पंचायत के वार्ड 6 नामापुर दरिया पार गांव निवासी समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय के एडवोकेट अरुण कुमार चौधरी के बंद घर में चोरी कर लिए जाने का मामला सामने आया है. मामले में बीते शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार श्री चौधरी परिवार के साथ समस्तीपुर में रहते हैं. जहां से रविवार की छुट्टी को देखते हुए एडवोकेट जब घर पहुंचे तो देखा कि घर के दरवाजे के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है. घर में प्रवेश किया तो देखा कि घर के दो बेडरूम का ताला तोड़ कर गोदरज का लॉक तोड़ कर नगद पांच हजार रुपए सहित कपड़े चांदी के आभूषण बर्तन सहित अन्य सामान अज्ञात चोर उठा ले गये. इसको लेकर पीड़ित ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाने में आवेदन देकर प्राथमिक दर्ज कराई है. बताते चलें, कि इन दिनों चकमहेसी थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक कायम हो गया है. चोरों द्वारा बंद पड़े घरों की पहले रेकी की जाती है. जो घर खाली पाया जाता है उसे चोरों द्वारा निशाना बनाया जारहा है. बताते चलें कि 22 मई की रात नीमा चकहैदर गांव में एक साथ दो बन्द घर से अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी करने के लेकर पीड़ित सुनील चौधरी के पुत्र संजीव चौधरी के द्वारा अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन दिया गया है. स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. थानाध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने बताया कि आवेदन दिया गया है. जांच कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है