Crime news from Samastipur:कल्याणपुर : चकमेहसी थाना क्षेत्र के सैदपुर चौक से हरियाणा राज्य के करनाल पुलिस के एसटीएफ ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापामारी की गई थी. करनाल पुलिस तीनों को फर्जी पासपोर्ट के मामले में खोज रही थी. जिसके बाद स्थानीय पुलिस से सहयोग मांगा. तीनों की खुफिया जानकारी ली गई. लोकेशन मिलने पर अचानक छापेमारी की गई. जिसके बाद तीन लोगों को गिरफ्तार संभव हो सकी. जिसकी पहचान सैदपुर चौक निवासी आदर्श सहनी व छोटू कुमार के रुप में बतायी गयी है. जबकि पूसा बाजार के अमन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में चकमेहसी थाना अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने बताया, कि तीनों को गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस अपने साथ ले कर करनाल लेकर चला गया है. मामले में पूरा मामला करनाल पुलिस से संबंधित बताई गई है. इसलिए पूरी जानकारी करनाल पुलिस ही बता सकती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है