Samastipur News: उजियारपुर : थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव में पुलिस ने छापेमारी कर डकैती कांड व धोखाधड़ी कांड सहित तीन आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई के लिए भेज दिया, जानकारी देते हुए उजियारपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया की गिरफ़्तार आरोपियों में पचपैका निवासी बौएलाल गिरि का पुत्र राजकुमार गिरि को पूर्व के एक डकैती में बतौर आरोपी व महथी गांव निवासी रामप्रकाश महतो का पुत्र सुरेंद्र कुमार सुमन को बतौर धोखाधड़ी के आरोपी में गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीसरा आरोपी लखनीपुर महेशपट्टी निवासी प्रभु राम का पुत्र ननहकी राम को शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में न्यायिक कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया है,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है