Samastipur News: विभूतिपुर : स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक पान के दुकान से तीन बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के महम्मदपुर सकरा चौक स्थित पान के दुकान में शराब की बिक्री होती है. छापामारी कर दुकान से रॉयल स्टैग का 375 एमएल की तीन बोतलें बरामद की गयी. कारोबारी मौके से फरार हो गया. थानाध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया है कि अमरजीत राय की पान दुकान से शराब बरामद हुई है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है