Samastipur News: शाहपुर पटोरी: अनुमंडल मुख्यालय में बिहार दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली बच्चों के बीच क्विज तथा पेंटिंग प्रतियोगिता से की गई. कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ विकास कुमार पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया. विभिन्न विभागों के द्वारा अनुमंडल कार्यालय परिसर में कार्यक्रम को लेकर स्टॉल लगाये गये. तीन दिवसीय कार्यक्रम में कवि सम्मेलन एवं संगीत के कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. पेंटिंग प्रतियोगिता में शिवम को प्रथम स्थान, पलक और रूपिका को द्वितीय, नूरी खान और निक्की कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। क्विज प्रतियोगिता में मौसम, ज्ञान प्रकाश एवं सोनू ने प्रथम स्थान, आर्यन राज, शुभम चौधरी एवं आशीष कुमार भारती ने द्वितीय स्थान, खुशियली, श्रवण और धनराज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी सुमन कुमार, बीडीओ कुमोद रंजन, निगम झा, अवर निर्वाची पदाधिकारी राजीव कुमार, सीओ भाग्यश्री, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनीष कुमार, डॉ अशरफ इमाम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है