कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के चंद्रपुर गांव में अजीत कुमार के घर में गेहूं दौनी कर रखे भूसे में अचानक आग लग गई. जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक तीन घरों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. जिस कारणों से तीन घरों में रखें सभी सामान जलकर खाक हो गये. जिसकी कीमत हजारों रुपये बताई जा रही है. सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दल ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा का बताना है कि सूचना मिलते ही अग्निशमन दल घटनास्थल पर भेज दिया गया था. सूचना अन्य पदाधिकारियों को देने की भी बात कही. सीओ शशि रंजन का बताना है कि सूचना प्राप्त हुई है. नुकसान की जांच के लिए कर्मचारी को घटना स्थल पर भेजा गया है. रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की बात कही है.
अग्निपीड़ितों के बीच राहत सामग्री का किया वितरण
रोसड़ा : पिछले दिनों रहुआ गांव में हुई अगलगी में बेघर हुए दस परिवारों के बीच एमएलसी कारी शोएब ने रविवार को राहत सामग्री का वितरण किया.रेड क्रॉस के सचिव भीडी केशव की उपस्थिति में अग्निपीड़ितों के बीच बाल्टी, तिरपाल, किचन सेट, बर्तन, हाइजीन सेट, कंबल आदि का वितरण किया गया. इस दौरान मुखिया बैजनाथ शर्मा, सत्यविन्द पासवान ने भी लोगों के बीच सामग्री वितरण किया. अग्निपीड़ितों में पूजा देवी, राम काशी देवी, कलवा देवी, खुशबू देवी, उषा देवी, हरिहर भगत, चंद्रिका देवी, पूनम देवी, चंदा देवी, गुड्डू भगत हैं. एमएलसी ने बताया कि गरीबों के सहायतार्थ वे हरसंभव मदद के लिए तैयार हैं. मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष राम स्वार्थ यादव, अमरेश कुशवाहा, सरपंच हरिकांत झा, राजेंद्र यादव, गौरी शंकर पासवान, गोविंद कुमार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है