Samastipur News: मोरवा : हलई थाने की पुलिस ने तीन मामलों का उद्भेदन करते हुए दो नाबालिग समेत 3 को बयान के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया है. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि जोरपुरा और महमदपुर से दो किशोरी घर से फरार हुई थी. जिसकी खोजबीन करते हुए पुलिस ने उसे बरामद कर लिया है. वहीं एक महिला भी अपने परिवार को अलविदा कह कर घर से निकल गई थी. पुलिस ने तीनों मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला समेत तीनों को बरामद कर लिया एवं बुधवार को न्यायालय में बयान के लिए प्रस्तुत किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है