समस्तीपुर: जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के करियन चौक के समीप गुरुवार शाम घात लगाये कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. ग्रामीणों के सहयोग से जख्मियों को तुरंत इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जख्मियों की पहचान करियन गांव के ही नागेश्वर झा के पुत्र भोला झा, उनके पुत्र बलिराम झा, स्व दिलीप झा के पुत्र प्रदीप कुमार के रूप में बताई गई है. सदर अस्पताल में इलाजरत जख्मी बलिराम झा ने बताया कि गुरुवार शाम वह अपने पड़ोसी प्रदीप झा के साथ करियन मंदिर से पैदल घर लौट रहे थे. रास्ते में घात लगाये करीब आधा दर्जन कतिपय लोगों ने घेर लिया. चाकू का भय दिखाकर जेब से दस हजार रुपये, मोबाइल और गले से सोने की चेन छीन ली. इस दौरान विरोध करने पर चाकू से वार कर दोनों को जख्मी कर दिया. इस दौरान शोर शराबा सुनकर उसके पिता भोला झा घटनास्थल पर पहुंचे. कतिपय लोगों ने मारपीट कर उसे भी जख्मी कर दिया. फिलहाल, घटना का कारण स्पष्ट नहीं है. पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से घटना की शिकायत की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है