26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Measles havoc in Samastipur:चकसिकंदर पंचायत के महादलित टोले में तीन बच्चों की मौत, कई अन्य बीमार, मचा कोहराम

मोरवा. प्रखंड की चकसिकंदर पंचायत के महादलित टोले में मिजिल्स (खसरा) के संदिग्ध प्रकोप से तीन बच्चों की मौत हो गई है, जिससे इलाके में हड़कंप और दहशत का माहौल है.

Measles havoc in Samastipur:मोरवा. प्रखंड की चकसिकंदर पंचायत के महादलित टोले में मिजिल्स (खसरा) के संदिग्ध प्रकोप से तीन बच्चों की मौत हो गई है, जिससे इलाके में हड़कंप और दहशत का माहौल है. बीमारी के लगातार फैलने से बीमार बच्चों की संख्या में वृद्धि हो रही है, जिसने तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता को रेखांकित किया है.

घटना की जानकारी देते हुए पंचायत के मुखिया ब्रजेश प्रसाद राय ने बताया कि यह दुखद घटना एक सप्ताह के भीतर हुई है. मृतकों में अवधेश माझी के पुत्र विकास कुमार, सियाराम मांझी के पुत्र अमर कुमार और आकाश कुमार शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, जितेश कुमार समेत कई अन्य बच्चे भी इस बीमारी से गंभीर रूप से पीड़ित बताए जा रहे हैं.

बच्चों की मौत की खबर मिलते ही स्थानीय विधायक रणविजय साहू तुरंत पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे. उन्होंने अपनी संवेदना व्यक्त की और अपने निजी कोष से पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की.

मेडिकल टीम गांव में भेजने और स्थिति का जायजा लेकर आवश्यक कदम उठाने की मांग की

मुखिया ब्रजेश प्रसाद राय ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सा प्रभारी से तत्काल एक मेडिकल टीम गांव में भेजने और स्थिति का जायजा लेकर आवश्यक कदम उठाने की मांग की है ताकि बीमारी को और फैलने से रोका जा सके और पीड़ित बच्चों का समुचित इलाज हो सके. क्षेत्र के निवासी इस बीमारी के प्रकोप से भयभीत हैं और स्वास्थ्य विभाग से त्वरित कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं. इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और संक्रामक रोगों के प्रति जागरूकता की महत्ता को उजागर किया है. अधिकारियों से अपेक्षा है कि वे इस मामले को गंभीरता से लेंगे और उचित निवारक एवं उपचारात्मक उपाय सुनिश्चित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel