हसनपुर. समस्तीपुर खगड़िया रेलखंड के हसनपुर रोड रेलवे स्टेशन पर नशाखुरानी के तीन यात्री को रेल थाना इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य हसनपुर में भर्ती कराया. इस संबंध में थाना रेल थानाध्यक्ष राजेश पासवान ने बताया कि हसनपुर स्टेशन से नशाखुरानी के शिकार तीन व्यक्ति जो बेगूसराय जिले के खोदाबन्दपुर थाना क्षेत्र के टारा बरियारपुर निवासी राम बहादुर पंडित, सीता देवी व रीना देवी को बेहोशी अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया है. चर्चा थी कि तीनों आसनसोल से अपने घर लौट रहे थे. समस्तीपुर में उतरकर, समस्तीपुर खगड़िया रेलखंड जानेवाली गाड़ी पर चढ़े तभी उसे किसी ने पेय पदार्थ में नशा मिलाकर पिला दिया. इससे वे बेहोश हो गये. एक ने होश में आने पर बताया कि उनका पैसा,जेवर व अन्य सामान लेकर लोग फरार हो गये. रेल थानाध्यक्ष ने सूचना मिलते ही तीनों यात्रियों को इलाज के लिए सीएससी में भर्ती कराया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया की सीता देवी व रीना देवी को होश आ गया है. जबकि राम बहादुर पंडित को ऑक्सीजन लगाया गया है. जल्द ही ठीक होने की संभावना जतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है