हसनपुर : समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के बीच स्थित हसनपुर जंक्शन पर शुक्रवार को टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इससे बिना टिकट ट्रेन पकड़ने आये यात्रियों में हड़कंप मच गया. दर्जनों बिना टिकट के यात्री पकड़ा गया. हसनपुर जंक्शन के टिकट चेकर की टीम एसीएम समस्तीपुर पीआरपी सिंह के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया. स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म पर यह अभियान चलाया गया. स्टेशन पर टिकट लेकर यात्रा कर रहे यात्रियों ने कहा कि रेलवे प्रशासन को यह अभियान लगातार चलाना चाहिए. क्योंकि दिखावे के लिए कुछ समय के लिए केवल ट्रेन के यात्रियों के टिकट की जांच का कोई औचित्य नहीं है. हसनपुर रेलवे जंक्शन पर लगातार टिकट जांच का अभियान चलना चाहिए. स्थायी टीटी हसनपुर स्टेशन पर बहाल हो.
स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का भी विस्तार होना चाहिए
साथ ही स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का भी विस्तार होना चाहिए. समस्तीपुर से पैसेंजर सहरसा जाने वाली ट्रेन में सुबह हसनपुर जंक्शन पर कुछ मिनट टिकट जांच का अभियान चलाया गया. मुख्य टिकट निरीक्षक एसीएम पीआरपी सिंह के नेतृत्व में आयी टीम ने प्लेटफार्म नंबर एक व दो पर रहे सभी लोगों के यात्रा टिकट के साथ ही प्लेटफाॅर्म टिकट की भी जांच की. मुख्य टिकट निरीक्षक ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा. लोग जरूरी टिकट लेकर ही यात्रा करें. मौके पर आरपीएफ प्रभारी गोविंद सिंह, संजीत प्रसाद आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है