28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:गर्म हवा व वर्षा से मूंग की फलियों को बचाने का सुझाव

ग्रीष्मकालीन दलहनी फसलों में मूंग महत्वपूर्ण स्थान रखता है. बुवाई के लिए अनुकूल समय 15 अप्रैल तक होता है.

Samastipur News:पूसा : ग्रीष्मकालीन दलहनी फसलों में मूंग महत्वपूर्ण स्थान रखता है. बुवाई के लिए अनुकूल समय 15 अप्रैल तक होता है. इससे देर होने पर गर्म हवा व वर्षा के कारण फलियों को नुकसान होता है. यह कहना है कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली के केंद्र प्रमुख डॉ आरके तिवारी का. उन्होंने बताया कि अप्रैल में शीघ्र पकने वाली प्रजातियों को लगाना उत्तम होता है. बुवाई से पूर्व बीजों को उपचार जरूर कर लेना चाहिए. मूंग को 30 सेमी पंक्ति से पंक्ति व 5 से 7 सेंटीमीटर पौधे से पौधे की दूरी पर बुवाई करें एवं बीज को 3 से 4 सेंटीमीटर गहराई पर बोना चाहिए. ध्यान रखना चाहिए की शाखाएं बनते समय व दाना भरते समय खेतों में नमी पर्याप्त रहे. डा तिवारी ने बताया कि पकी हुई फलियों की तुड़ाई तीन से चार बार में पूरी होती है. अगात मूंग की फसल अत्यंत लाभकारी होता है. ग्रीष्मकालीन मूंग को गर्म हवा एवं वर्षा से बचाने की जरूरत होती है. इससे बेहतर उत्पादन लेना संभव है.

पेंशनर समाज की बैठक में लिये गये कई निर्णय

पूसा : डॉ राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित पेंशनर भवन के सभागार में पेंशनर समाज की मासिक बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष सेवानिवृत वैज्ञानिक सह पूर्व मुखिया डॉ शंभू शरण ठाकुर ने वर्तमान कुलपति डा पीएस पांडेय के पेंशनरों के प्रति सकारात्मक सहयोग के लिए प्रसन्नता जाहिर की. इसमें पेंशनरों से जुड़ी समस्याओं और उसके निदान की दिशा में विवि की पहल पर विस्तार से चर्चा की गई. मौके पर वक्ताओं ने पेंशनरों के सभी बकाया भुगतान के साथ सम्मान के साथ पेंशनरों की विदाई के नियम कानून पर विशेषरूप से प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विवि प्रशासन के प्रति आभार जताया गया. इस दौरान विवि के सेवानिवृतकर्मी बैद्यनाथ पाण्डेय के निधन शोकसभा की गई. उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गई. बैठक में रामलगन राय, राम विनोद पांडेय समेत दर्जनों पेंशनर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel