28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:रात में घर से थार में ले गया, सुबह स्कार्पियो से शव पहुंचाया

मुसरीघरारी थाने के उदापट्टी गांव के वार्ड नौ में शनिवार को सुबह एक अधेड़ का शव पहुंचते ही कोहराम मच गया.

Samastipur News:सरायरंजन (समस्तीपुर). मुसरीघरारी थाने के उदापट्टी गांव के वार्ड नौ में शनिवार को सुबह एक अधेड़ का शव पहुंचते ही कोहराम मच गया. उसकी पहचान राम एकबाल चौधरी के पुत्र नबोनाथ चौधरी (54) के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 12 बजे गांव का ही चंदन कुमार चौधरी उर्फ धुनकी लाल अपने पांच साथियों के साथ थार गाड़ी लेकर आया. नबोनाथ को लेकर कहीं चला गया. परिवार के लोगों ने पूछा, तो बताया कि कुछ देर में आ रहे हैं. लेकिन रातभर नहीं आया.

-परिजन लगा रहे हत्या करने का आरोप

शनिवार को सुबह स्कार्पियो से चंदन का रिश्तेदार चालक के साथ नबोनाथ का शव लेकर घर पर पहुंचा.

गांव के लोगों एवं परिजनों ने देखा, तो उसकी पहचान की. आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक एवं चंदन के रिश्तेदार अशोक मिश्रा को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. परिजन हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. परिजनों ने बताया कि कहीं ले जाकर हत्या कर शव को घर लाकर रख दिया है.

-शव पहुंचाने आये दो लोगों को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

चर्चा है कि नबोनाथ को दरभंगा के कमतौल में किसी काम से ले जाया गया था. वहीं पर जहरीली पेय पदार्थ खिलाकर हत्या कर दी गयी है. पुलिस की जांच एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पायेगा. उसकी पत्नी अनमोल देवी, पुत्र मुकुल कुमार चौधरी का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है. थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी ने बताया कि किस कारण मौत हुई है, इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है. रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या कैसे हुई इसकी जानकारी मिल पायेगा. इसमें दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. परिजनों की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel