21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:प्रमाण पत्र से नवाजे गये अव्वल आने वाले प्रतिभागी

प्रखंड के अनुमंडलीय अस्पताल ग्राउंड में जिला साइक्लिंग संघ के तत्वावधान में भव्य साइक्लिंग रेस का आयोजन किया गया.

Samastipur News:पूसा : प्रखंड के अनुमंडलीय अस्पताल ग्राउंड में जिला साइक्लिंग संघ के तत्वावधान में भव्य साइक्लिंग रेस का आयोजन किया गया. इसमें जिले के 10 विद्यालयों के 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. यह आयोजन फ्यूचरिंग स्पोर्ट्स एवं माई भारत के संयुक्त तत्वावधान में हुआ. विश्वविख्यात खेल ब्रांड डेकाथलॉन इस कार्यक्रम का मुख्य प्रायोजक रहा. बालक वर्ग में पहला स्थान आकांक्ष कुमार, दूसरा स्थान कृष्णा कुमार, तीसरे स्थान पर शिवम कुमार रहा. बालिका वर्ग में पहले स्थान निशा कुमारी, दूसरे स्थान अनुष्का कुमारी एवं तीसरे स्थान रेणु कुमारी रही. कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, अनुशासन और खेल भावना को प्रोत्साहित करना था. विशिष्ट अतिथियों आदर्श कुमार, संजीव कुमार सिंह, प्रियरंजन कुमार, ज्योति श्रीवास्तव, अभय कुमार, राकेश कुमार, ओमबाबू सुमन, सूरज, सोहन, अभिषेक, विजय की सक्रिय उपस्थिति रही. शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण और उद्घाटन भाषण से हुई. इसके उपरांत प्रतिभागियों ने विभिन्न वर्गों में साइक्लिंग प्रतियोगिता में भाग लिया. प्रतिस्पर्धा के अंत में विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर जिला साइक्लिंग संघ के अध्यक्ष आदर्श कुमार ने कहा इस प्रकार के आयोजन न सिर्फ युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करते हैं, बल्कि शारीरिक एवं मानसिक विकास में भी सहायक होते हैं. हम भविष्य में और भी बड़े पैमाने पर ऐसे आयोजन करने की योजना बना रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel