कल्याणपुर: रतवारा गांव में दो पक्षों में आपसी विवाद मंगलवार की शाम हो गई. जिसमें दोनों पक्षों में विवाद मारपीट में तब्दील हो गई. एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक ट्रैक्टर व बाइक में आग लगा दी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस पहुंची घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट हुई है. मारपीट करने वाले दोनों एक दूसरे के रिश्तेदार बताए गए हैं. ग्रामीण सूत्रों के अनुसार मोहम्मद सर्फे आलम नामक युवक ने अपने ट्रैक्टर बाइक को ग्रामीण संबंधी आलम को फंसाने के लिए बाइक ट्रैक्टर में आग लगने की सूचना पर 112 की टीम सहित थाना के पुलिस पदाधिकारी को दी. दोनों पक्षों के तनाव को शांत करते हुए पुलिस ने छानबीन करते हुए मौके पर कैंप कर रही है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि दिन से दोनों पक्षों में मारपीट की बात सामने आई थी. जिसमें दोनों पक्षों के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. वैसे घटना को लेकर पुलिस सक्रिय है. दोनों पक्षों द्वारा आवेदन दिए जाने पर अग्रेतर कार्रवाई की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है