26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:ट्रैक्टर पलटा, चपेट में आये किशोर की मौत, दूसरा जख्मी

हथौड़ी थाना क्षेत्र के सीमांचल स्थित दरभंगा जिले के खराड़ी गांव के समीप शुक्रवार की सुबह एक ट्रैक्टर अनियंत्रण होकर पलट गया.

Samastipur News: शिवाजीनगर : हथौड़ी थाना क्षेत्र के सीमांचल स्थित दरभंगा जिले के खराड़ी गांव के समीप शुक्रवार की सुबह एक ट्रैक्टर अनियंत्रण होकर पलट गया. इसमें ट्रैक्टर पर सवार मधुरापुर पंचायत के लालपुर गांव के दो किशोर बुरी तरह घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से आननफानन में घायल किशोरों को इलाज के लिए रहटोली गांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए दरभंगा रेफर कर दिया. दरभंगा इलाज के लिए ले जाने क्रम में लालपुर गांव निवासी एक किशोर ने दम तोड़ दिया. वहीं घायल दूसरे किशोर का इलाज जारी है. इधर, मृत किशोर का शव गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. घटना बाद आपसी समझौता को लेकर सामाजिक बैठक चल रही थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृत किशोर के परिवार में जन्मदिन पार्टी का आयोजन होने वाला था. जिसको लेकर किशोर अपने दोस्तों के साथ ट्रैक्टर से डीजे लाने बगल के खराड़ी गांव गया हुआ था. डीजे लेकर लौट रहा था. इसी दौरान दरभंगा जिला के हायाघाट क्षेत्र के खराड़ी गांव के समीप अनियंत्रण होकर ट्रैक्टर पलट गया. जिसमें दोनों किशोर दबकर घायल हो गये. दरभंगा इलाज ले जाने क्रम में एक की मौत हो गई. वहीं दूसरे किशोर का इलाज जारी है. घटना बाद परिवार के बीच जन्मदिन पार्टी की खुशी मातम में बदल गया. मृतक किशोर काफी गरीब परिवार से था. उसका पिता गांव में ही मजदूरी कर घर परिवार चलाते हैं. इधर, घटना बाद मृतक किशोर के शव से लिपट कर परिवार के लोग फूट- फूट कर रो रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel